– आरडीए अध्यक्ष पोरवाल ने हितग्राहियों के सामने खोली निविदा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम विकास प्राधिकरण (आरडीए) की आवासीय योजना क्रमांक-4 में शेष 17 भूखंड़ों की निविदा प्रक्रिया पूरी हो गई। खास बात यह है कि 16 आवासीय भूखंड और एक स्कूल निर्माण के लिए भूखंड में कुल 99 आवेदनकर्ताओं ने ऑनलाइन दावेदारी जताई। रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष अशोक पोरवाल ने ऑनलाइन निविदा हितग्राहियों के सामने खोली।

एक दशक बाद रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष पद की कुर्सी पर मनोनयन के बाद अब तक की सबसे बड़ी 350 बीघा भूमि में आवासीय कॉलोनी अस्तित्व में लाने की प्रक्रिया शुरू करने के साथ श्री परशुराम विहार कॉलोनी में शेष भूखंडों की नीलामी प्रक्रिया ने गति पकड़ी थी। प्राधिकरण अध्यक्ष पोरवाल ने बताया कि श्री परशुराम विहार कॉलोनी में शेष 16 भूखंड़ों के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से निविदा प्रक्रिया 12 जून-23 को जारी की थी। पूर्व में 30 जून तक निविदाएं आमंत्रित करने का निर्णय लिया था लेकिन जनता की अपील पर उक्त अवधि 18 जुलाई-23 तक बढ़ाई गई। कुल 17 भूखंड के लिए 101 आवेदन पत्र क्रय हुए थे। दो आवेदनकर्ताओं ने धरोहर राशि जमा नहीं की थी। इसके चलते शेष 99 आवेदनों को खोलने की प्रक्रिया पूरी की गई है। उक्त कार्रवाई आवेदनकर्ताओं के समक्ष मुख्यकार्यपालन अधिकारी संजय कुमार शर्मा, उपयंत्री भावेश पाटिल, संपदा अधिकारी राजेश उपाध्याय एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अंजली शर्मा ने पूरी की।