
कार्यकर्ताओं ने लगाया अबकी बार 60 हजार पार का लगाया नारा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
विधानसभा रतलाम ग्रामीण के बीजेपी प्रत्याशी मथुरालाल डामर ने नामांकन भरने अनोखे अंदाज में पहुंचे। डामर अपनी पांरपरिक वेशभूषा में स्वयं ट्रैक्टर चलाते हुए नामांकन भरने पहुंचे। नामांकन रैली सालाखेड़ी फोरलेन स्थित मिडवे होटल के पास से शुरू हुई। नामांकन रैली में ट्रैक्टर पर सवार प्रत्याशी डामर का जगह-जगह स्वागत किया गया।



रैली में हजारों कार्यकर्ता अबकी बार 60 हजार पार का नारा लगाते हुए जोश के साथ शामिल हुए। डामर के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, सांसद गुमानसिंह डामोर, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल, जनपद अध्यक्ष साधना जायसवाल, पदमा जायसवाल आदि शामिल रहे। प्रत्याशी मथुरालाल डामर ने पुराने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ग्रामीण विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन जमा कराया।




प्रत्याशी डामर ने कहा कि में खुद एक किसान हूं और आज भी खेती करता हूं। मेरा क्षेत्र किसानों का है। जिस तरह ट्रैक्टर से नामांकन दाखिल किया है, उसी तरह ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचेगे। रतलाम ग्रामीण में भाजपा प्रचंड बहुमत से विजय होगी। किसान भाइयों के लिए भाजपा ने अब तक कार्य किया है। अब जो कार्य अधूरे है उनको पूरा किया जाएगा। सड़क, बिजली, पानी की मूलभूत सुविधाएं भाजपा शासन में मिलती आ रही है इसे और व्यवस्थित किया जाएगा।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


