– सरवन पुलिस ने 94 हजार रुपए की शराब और वाहन बरामद
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की राजस्थान सीमा के निकट सरवन पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब परिवहन करने पर कार्रवाई की है। बीती रात गश्त के दौरान हुई कार्रवाई में आरोपी पुलिस का पीछा करने पर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने 94 हजार 500 रुपए की शराब और बाइक जब्त की है।अज्ञात बदमाशों के खिलाफ 34 (2) का प्रकरण दर्ज किया है।

सरवन पुलिस थाना प्रभारी नीलम चोंगड़ ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि शनिवार रात गश्त के दौरान एक बाइक पर दो युवक अवैध शराब लेकर पुलिसकर्मियों को नजर आए थे। पीछा करने पर सकरावदा मार्ग पर आरोपी बाइक और शराब छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। मौके से पुलिस ने 7 पेटी देशी और विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।