रतलाम जिले की अब तक की जावरा सराफा व्यापारी के यहां हुई सबसे बड़ी चोरी में पुलिस के हाथ खाली
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में चोरों का आतंक लगातार बना हुआ है। पुरानी वारदात सुलझाने में नाकाम पुलिस नई वारदात को रोकने में भी असफल साबित हो रही है। जिले के जावरा में चार माह पूर्व सराफा व्यापारी के यहां 5 करोड़ से अधिक की वारदात में बदमाशों को पकड़ने में नाकाम पुलिस को बदमाश लगातार वारदात कर गश्त को चुनौती देने में जुटे हैं।

मंगलवार की दरमियानी रात बदमाशों ने औद्योगिक थाना क्षेत्र के कस्तूरबा नगर में दो स्थानों पर धाबा बोला है। एक स्थान पर लगे CCTV में चोरों की हरकत कैद हुई है।बदमाशों ने बीती रात कस्तूरबा नगर रोड नंबर-5 में एक सोनोग्राफी सेंटर पर चोरी का प्रयास किया। बुधवार सुबह जब पानी की कैन रखने वाला आया तो उसने सोनोग्राफी सेंटर की शटर को खुला देखा। उसने इसकी सूचना सोनोग्राफी सेंटर संचालक डॉ. विजय बहादुर सिंह को दी।डॉ. सिंह मौके पर पहुंचे और सेंटर के बाहर लगे CCTV कैमरे को चेक करने पर पता चला कि रात करीब पौने दो बजे एक बाइक पर सवार तीन बदमाश मौके पर आए।
एक बदमाश बाहर खड़ा रहा और दो बदमाश गेट फांदकर अंदर घुसे। बदमाशों ने शटर को उचकाया और अंदर घुस गए। डॉ. सिंह के अनुसार बदमाशों को सेंटर में मशीनों के अलावा कुछ नहीं मिला। थोड़ी बहुत चिल्लर बदमाश ले गए। डॉ. सिंह ने चोरी की वारदात की सूचना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को दी है। इसी तरह बदमाशों ने कस्तूरबा नगर मुख्य मार्ग स्थित एक फोटो स्टूडियो का शटर उचकाकर चोरी की वारदात का प्रयास किया। दुकान संचालक मनोज ने बताया कि शटर के पीछे काउंटर होने के कारण बदमाश अंदर घुसने में कामयाब नहीं हो सके। क्षेत्र में दो स्थानों पर चोरी के प्रयास से क्षेत्रीय रहवास पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े कर रही है।