रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम में सतत रुप पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में हनुमान ताल पर आशुतोष क्रिक्रेट क्लब, राजपूत समाज, अग्रवाल समाज सहित अन्य संस्थाओं द्वारा नगर निगम रतलाम के सहयोग से तालाब परिसर में 21 विभीन्न प्रजातियों के पौधों को लगाकर उन्हें सहेजने का संकल्प लिया। इस अवसर पर रतलाम आशुतोष क्रिक्रेट क्लब के अध्य्क्ष अश्विनी शर्मा, राजपूत समाज के राजेंद्र सिंह गोयल, अग्रवल समाज के महेश अग्रवाल, ब्राह्मण समाज के सुनील शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस दौरान नगर निगम के वीरेंद्र सिंह, राधेश्याम सोनकर, अजय धाकड़ की भूमिका सराहनीय रही।
