– सूने मकानों के ताले तोड़े, लाखों की ज्वेलरी और नगदी पर हाथ साफ
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम में एक बार फिर चोरों ने अपना आतंक मचाया है। बीती रात बदमाशों ने शहर के अलग-अलग पांच स्थानों पर धावा बोला। दो सूने मकानों से चोर लाखों रुपए की ज्वेलरी और नगदी चुराकर फरार हो गए, जबकि तीन अन्य स्थानों पर ताले तोड़े गए, लेकिन वहां से कोई बड़ी चोरी नहीं हुई। घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी गई है। रतलाम के जावरा रोड और शास्त्री नगर क्षेत्र में भी चोरों ने अपने निशान छोड़े हैं। डॉ. सीबी राठौर के मकान के ताले तोड़े गए, लेकिन अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

कोर्ट के सामने मकान को बनाया निशाना
चोरी की पहली बड़ी वारदात कोर्ट के सामने रहने वाले इशान उपाध्याय के घर में हुई। इशान अपने परिवार के साथ सूरजमल नगर स्थित घर गए हुए थे। गुरुवार सुबह लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके दो मंजिला मकान के ताले टूटे हुए हैं। घर के अंदर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था, और अलमारियों के लॉकर तोड़े गए थे। चोर घर से करीब 35 ग्राम सोने की ज्वेलरी, 500 ग्राम चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े थे, जिससे चोरों को खुली छूट मिल गई।
इंदौर था परिवार, रतलाम में तोड़े ताले
दूसरी बड़ी चोरी टीआईटी रोड निवासी मोहित मंत्री के घर में हुई। मोहित इंदौर में प्राइवेट नौकरी करता है और उसके माता-पिता भी वहीं रह रहे थे। गुरुवार सुबह उसके चाचा ने फोन कर बताया कि घर के ताले टूटे पड़े हैं और सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोरी की जानकारी मिलते ही मोहित अपने पिता के साथ रतलाम पहुंचा और देखा कि चोर सोने-चांदी के आभूषणों और 30 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो चुके थे।
सूचना पर हरकत में आई पुलिस
चोरी की जानकारी मिलते ही सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और थाना प्रभारी स्वराज डाबी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया और रतलाम के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे है। रतलाम सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।