– क्षेत्र में फैली सनसनी, एडिशनल एसपी ने मौके पर पहुंच जांच के दिए निर्देश
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम में शुक्रवार दोपहर सरेराह चेन स्नेचिंग की वारदात हुई। महिला बहु के साथ जा रही थी उसी समय बाइक से दो बदमाश आए। गले पर झपटा मारा और चेन लूट कर फरार हो गए। बहु ने पीछा भी किया लेकिन बदमाश भाग गए। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर एएसपी राकेश खाखा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम जांच में जुट गई है। क्षेत्र के सीसीटीवी फूटेज चैक किए जा रहे है।
वारदात रतलाम के माणकचौक थाना अंतर्गत बोहरा बावड़ी गली मोहन टॉकिज क्षेत्र की है। अंगुरबाला (66) पति विनोदकुमार गादिया निवासी घांस बाजार अपनी बहु प्रियंका गादिया के साथ परिचीत के घर से मिलकर पैदल घर जा रही थी। दोपहर करीब 1.15 मिनट पर बाइक सवार दो बदमाश अचानक से पास में आए। अंगूरबाला के गले में झपटा मार सोने की चेन लूट कर फरार हो गए। लूटी गई चेन करीब 20 ग्राम की है। चेन स्नेचिंग की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। बहु प्रियंका ने बताया कि मम्मी जी के साथ बात करते हुए वह घर जा रही थी। तभी दो लड़के बाइक से आए। एक सेकंड में ही गले में झपटा मार चेन ले उड़े। पीछा भी किया। लेकिन वह बाइक पर होने के कारण भाग गए।
बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पहनी हुई है टोपी
क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश बाइक से भागते हुए कैद हुए है। बाइक पर पीछे बैठा बदमाश ने टोपी पहन रखी है। एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया चेन स्नेचिंग की घटना हुई है। आरोपियों की शिनाख्त कर पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


