– देवी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती पर विशेष पहल
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती के पावन अवसर पर महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु विशेष “मैराथन दौड़” का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारी को लेकर स्थानीय नेहरू स्टेडियम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
रतलाम जिला खेल प्रकोष्ठ संयोजक अनुज शर्मा ने बताया बैठक में मैराथन दौड़ के संयोजक बलवंत भाटी, अनिता कटारिया एवं दिव्या शर्मा द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के प्रेरणादायी जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उपस्थितजनों को उनके योगदान से अवगत कराया गया। मैराथन दौड़ 25 मई 2025 को सुबह 7 बजे नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर वहीं समाप्त होगी। दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से कुल 30 विजेताओं को नगद राशि व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा, जिसमें 13 प्रमुख विजेता विशेष सम्मान प्राप्त करेंगे। इस आयोजन में जिले के भाजपा पदाधिकारी, सभी मोर्चों के अध्यक्षगण, मातृशक्ति तथा आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनने का आग्रह किया गया है। बैठक का संचालन जिला खेल प्रकोष्ठ संयोजक अनुज शर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन दिव्या शर्मा ने माना।
बैठक में प्रमुख रूप से यह रहे शामिल
बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र सिंह सोलंकी, आदिम जाति कल्याण विभाग के खेल अधिकारी अजय बेस, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी आरसी तिवारी, एथलेटिक्स कॉर्पोरेशन के सचिव नितिन कलंकी, खेल विभाग से जितेंद्र धूलिया, निर्मला डामोर, दुर्गा डामोर, दुर्गाशंकर मोयल, खेल प्रकोष्ठ से हार्दिक कुरवाड़ा, प्रदीप पवार, देवराज यादव, तथा फुटबॉल से गुलाम मोहम्मद व विजय रावल सहित अन्य गणमान्यजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।