रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर के बरबड़ रोड स्थित अमृत गार्डन अब जिलेवासियों को मेट्रो सिटी जैसी शाही शादी का अनुभव कराने जा रहा है। अपने ग्राहकों की सुविधाओं और बजट को ध्यान में रखते हुए, अमृत गार्डन ने हर साल नई सौगातें दी हैं। इस बार यहां तैयार किया गया है शहर का पहला ‘इल्लुजन साउंड प्रूफ डीजे हॉल’, जो अत्याधुनिक साउंड, डिस्क और लेजर लाइटिंग से सुसज्जित है।

डीजे हॉल में मेट्रो स्टाइल डांस पार्टी का अनुभव

नए साउंड प्रूफ हॉल में डीजे जॉकी, डिस्क लाइटिंग, लेजर इफेक्ट्स, स्मोक मशीन और साउंड सिस्टम की अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है। शादी या अन्य कार्यक्रमों के डांस नाइट्स में अब जिलेवासी भी मेट्रो सिटी की चमक और ऊर्जा का अनुभव कर सकेंगे।

पारंपरिक आभा में फेरों का शाही मंडप

अमृत गार्डन में नवदंपति के लिए ट्रेडिशनल लुक वाला एसी मण्डप हॉल भी तैयार किया गया है। यह हॉल शाही साज-सज्जा से सुसज्जित है, जिसमें 100 अतिथियों के बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है। यहां फेरों के समय पारंपरिक माहौल के साथ राजसी एहसास महसूस किया जा सकता है।
हर सुविधा एक ही छत के नीचे

अमृत गार्डन की विशेषताओं में दुल्हन के लिए ब्यूटी पार्लर रूम, 80 एसी रूम, 5 लग्जरी सुईट्स, सेंट्रल एसी बैंक्वेट हॉल, फायर सेफ्टी सिस्टम, वाई-फाई जोन और 10 हजार वर्गफीट का वाटरप्रूफ पंडाल शामिल हैं। साथ ही रतलाम की सबसे बड़ी पार्किंग व्यवस्था भी यहां उपलब्ध है।
हर साल नई सोच के साथ आगे बढ़ता अमृत गार्डन
संचालक ललित दख और अपल दख के अनुसार ग्राहकों की सुविधा और अनुभव को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर साल नई सौगातें देने का प्रयास किया जाता है। इस बार ‘इल्लुजन साउंड प्रूफ’ डीजे हॉल इसी दिशा में एक नया कदम है।” अब जिलेवासी भी अपनी शादियों और आयोजनों में मेट्रो सिटी जैसी भव्यता का आनंद उठा सकेंगे वो भी अपने ही रतलाम के अमृत गार्डन में।