रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। उपभोक्ता हितों एवं व्यवस्थाओं के सुधार के लिए पिछले पांच दशक से कार्यरत संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की रतलाम कृषि उपज मंडी इकाई का गठन किया गया। ग्राहक पंचायत के मालवा प्रांत संगठन मंत्री मुकेश कौशल की अनुशंसा पर मालवा प्रांत सहसचिव अनुराग लोखंडे ने नई रतलाम कृषि उपज मंडी इकाई के गठन की घोषणा की।
नवगठित इकाई में विमल जैन को अध्यक्ष तथा मांगीलाल मोदी, रितेश बाफना और मनोज चोरड़िया को उपाध्यक्ष बनाया गया है। संदीप चोपड़ा को सचिव, जबकि संदीप राठौर और पंकज चोपड़ा को सहसचिव नियुक्त किया गया है। दीपक ओरा को कोषाध्यक्ष, भारत देवड़ा को प्रचार-प्रसार प्रमुख तथा पवन असावा को सदस्यता प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कृषि उपज मंडी तथा प्याज–लहसुन व्यापारियों से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए 40 सदस्यीय समिति भी गठित की गई है। अध्यक्ष विमल जैन ने बताया कि नई इकाई मंडी व्यापारियों की समस्याओं को व्यवस्थित रूप से प्रशासन के सामने रखेगी और मंडी प्रबंधन में सुधार को प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा कि उद्देश्य रतलाम मंडी को एक आदर्श और सुव्यवस्थित मंडी के रूप में विकसित करना है, जिससे रतलाम शहर के समग्र विकास में भी सकारात्मक योगदान मिल सके।


