21.3 C
Ratlām

Tragedy in Indore, Alert in Ratlam : दूषित पानी की 48 घंटे में 125 शिकायत दर्ज

- हेल्पलाइन नंबरों के जारी होने के बाद नकारा अफसरों की लापरवाही हो रही उजागर

Tragedy in Indore, alert in Ratlam

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मरने वालों की संख्या 17 तक पहुंच गई है। इंदौर के माथे पर लगे कलंक के बाद कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप और महापौर प्रहलाद पटेल ने Ratlam जिला और निगम प्रशासन (Ratlam Municipal Corporation) के लापरवाह अफसरों को नींद से जगाया। कैबिनेट मंत्री काश्यप और महापौर पटेल के सुझाव पर जारी हुए हेल्पलाइन नंबर पर पिछले 48 घंटे में कुल 125 शिकायत दूषित पानी की दर्ज हो चुकी है। यह आंकड़े जिम्मेदार Ratlam जिला और निगम प्रशासन के जलप्रदाय की लापरवाही और मनमानी उजागर करने के लिए काफी हैं। 

कैबिनेट मंत्री काश्यप के निर्देश पर रतलाम (Ratlam) जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई हेल्पलाइन नंबर 07412 – 270416 पर दूसरे दिन 61 शिकायतें पहुंची। इन्हें नोट कर रतलाम नगर निगम (Ratlam Municipal Corporation) के अफसरों को सौंपा गया ताकि निराकरण हो सके। हेल्पलाइन रविवार से शुरू हुई थी और पहले दिन 58 शिकायतें आई थीं। इसी तरह रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा जारी की गई महापौर हेल्पलाइन नंबर 6232006700 पर अभी तक दूषित पानी की समस्या संबंधी 6 शिकायत पहुंची है। 48 घंटे के भीतर दर्ज कुल 125 शिकायत से स्पष्ट है कि रतलाम की जनता अरसे से दूषित और मटमेला पानी से परेशान हैं। इसके बावजूद रतलाम निगम (Ratlam Municipal Corporation) जलप्रदाय विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री राहुल जाखड़ से लेकर पूरा अमला आंखे मूंदकर बैठा हुआ था। इनकी लापरवाही से कभी भी इंदौर जैसी बड़ी त्रासदी रतलाम में घट सकती थी। 

गंदे पानी की शिकायत पर पहुंची टीम

गंदे पानी की शिकायत पर भंडारी गली में राजेश सिंह के मकान पर टीम पहुंची और सैंपल लिया। उन्होंने Ratlam कलेक्टोरेट में शिकायत की थी। हालांकि जांच के लिए पहुंची टीम ने पानी को साफ ही बताया। सिंह ने बताया कि आज थोड़ा साफ पानी आया था। नाली के पास पाइप लाइन लीकेज है। नल में सफेद कीड़े वाला पानी भी आ चुका है।

आज गंदे पानी को लेकर कांग्रेस का मंत्री के घर का घेराव 

रतलाम में सप्लाई हो रहे गंदे और मटमैले पानी को लेकर कांग्रेस मंगलवार को कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के घर का घेराव करेगी। दोपहर 12 बजे कांग्रेसी इंडिया गेट पर एकजुट होंगे और विभिन्न मागों से होते हुए स्टेशन रोड स्थित मंत्री के घर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

प्लांट की सफाई होने से नलों में आ रहा मटमैला पानी

रतलाम में स्वच्छ जल सप्लाई हो इसके लिए निगम द्वारा मोरवानी स्थित पुराने फिल्टर प्लांट की फिल्टर मीडिया की सफाई करवाई जा रही है। फिल्टर मीडिया की ऊपरी परत को बदलने का कार्य किया जा रहा है। पुराने फिल्टर प्लांट की क्लेरीफ्लोकीलेट की सफाई एक महीने पहले हो चुकी है। फिल्टर की सफाई का कार्य होने से थोड़ा मटमैला पानी आ रहा है।

महापौर पटेल की रतलाम वासियों से अपील

महापौर प्रहलाद पटेल ने वंदेमातरम् न्यूज से चर्चा कर बताया कि रतलाम शहर की 50 पानी की टंकियों की सफाई दो से तीन महीने पहले ही कराई जा चुकी है।। महापौर पटेल ने लोगों से अपील की है कि नल कनेक्शन को चेक करें कि पाइप लाइन लीकेज तो नहीं है अगर है तो तत्काल अपने नल कनेक्शन को दुरुस्त करवाने के लिए महापौर हेल्पलाइन नंबर 6232006700 पर शिकायत दर्ज कर करवाएं। 

शिकायतों का हल 48 घंटे में होगा

दूषित पानी की प्राप्त शिकायतों का 48 घंटे में हल किया जाएगा। नोडल अधिकारी अखिलेश मालवीय ने वंदेमातरम् न्यूज से चर्चा कर बताया कि हेल्पलाइन नंबर 07412-270416 है। लोग सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। कंट्रोल रूम में दो पारी में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।


Website Design By

KAMAKSHI WEB

CONTACT : +91-9753910111


 

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!