
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन (MPMSRU) का 42वां राज्य सम्मेलन बैतूल में संपन्न हुआ। सम्मेलन का आयोजन यूनियन के संस्थापक सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रहे रतलाम (Ratlam) निवासी दिवंगत कॉमरेड अश्विनी शर्मा की स्मृति में किया गया। सम्मेलन स्थल का नाम यूनियन के संस्थापक सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रहे दिवंगत कॉमरेड अश्विनी शर्मा के नाम पर रखा गया तथा उपस्थित प्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
सम्मेलन में सीटू के राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड प्रमोद प्रधान, सीटू के कोषाध्यक्ष कॉमरेड कौशिक रॉय चौधरी, फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FMRAI) के सचिव कॉमरेड शैलेंद्र शर्मा तथा MPMSRU के महासचिव अनुराग सक्सेना विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने दवा एवं सेल्स प्रतिनिधियों की मौजूदा चुनौतियों, श्रम कानूनों में हो रहे बदलावों और संगठित संघर्ष की आवश्यकता पर विस्तार से विचार रखे।
तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित
सम्मेलन में विचार-विमर्श के बाद तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए—
1) चार लेबर कोड के विरोध में संयुक्त ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 12 फरवरी 2026 को होने वाली अखिल भारतीय आम हड़ताल को पूरी ताकत से सफल बनाया जाएगा।
2) चिन्हित 13 प्रमुख दवा कंपनियों में तथा मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में तीन-स्तरीय संगठनात्मक ढांचा खड़ा कर यूनियन को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
3) विभिन्न दवा कंपनियों में कार्यरत दवा एवं सेल्स प्रतिनिधियों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ यूनियन के आह्वान पर आयोजित किए जाने वाले संघर्षात्मक कार्यक्रमों को राज्य के सभी जिलों में एकरूपता के साथ लागू किया जाएगा।
नवीन पदाधिकारियों का चयन
सम्मेलन के दौरान संगठनात्मक चुनाव भी संपन्न हुए, जिसमें रतलाम (Ratlam) के अभिषेक जैन को राज्य सचिव तथा Ratlam के ही निखिल मिश्रा को राज्य कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। उपस्थित प्रतिनिधियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
एकजुट संघर्ष का आह्वान
सम्मेलन का समापन दवा एवं सेल्स प्रतिनिधियों के अधिकारों की रक्षा, श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट संघर्ष तथा संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के संकल्प के साथ हुआ।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


