
भोपाल/रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। राजधानी भोपाल (Bhopal) में आयोजित दो दिवसीय स्टार्टअप्स सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने युवाओं से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जो युवा स्वयं का उद्योग शुरू करना चाहते हैं, सरकार उनके हर कदम पर साथ खड़ी है और हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने युवाओं को महान वैज्ञानिक स्वर्गीय सर जगदीश चंद्र बसु के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख देते हुए कहा कि नवाचार, परिश्रम और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
राज्य बन चुका है अवसरों का प्रदेश : मंत्री काश्यप

इस अवसर पर एमएसएमई कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप (Cabinet Minister Chetan Kashyap) ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) के मार्गदर्शन में बनाई गई नई नीतियों और समयानुकूल निर्णयों के कारण मध्यप्रदेश (MP) आज हर क्षेत्र में तेज़ी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य अब अवसरों का प्रदेश बन चुका है, जहां स्टार्टअप्स के पूरे जीवन चक्र में सरकार उद्यमियों के साथ खड़ी है और उन्हें वित्तीय, तकनीकी व नीतिगत सहयोग प्रदान कर रही है।
CM ने 250 करोड़ रुपये की सहायता वितरित की
स्टार्टअप्स सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के उद्यमियों को 250 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता वितरित की। यह सहायता स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने और नए रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही मुख्यमंत्री (CM) ने स्टार्टअप उद्यमियों की सफलता की कहानियों पर आधारित एक संग्रह पुस्तक का भी विमोचन किया।
प्रदर्शनी का अवलोकन, उद्यमियों से संवाद
सम्मेलन से पूर्व मुख्यमंत्री (CM ) ने रविन्द्र भवन परिसर में उद्यमियों द्वारा किए गए नवाचारों एवं उनसे जुड़े उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और उनका अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने उद्यमियों से संवाद कर उनके नवाचारों की सराहना की। कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप (Cabinet Minister Chetan Kashyap) भी इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित रहे।
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
अधिकारी व उद्यमी कार्यक्रम में मंचासीन प्रमुख अतिथियों में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, एमएसएमई कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप (Cabinet Minister Chetan Kashyap), मुख्य सचिव अनुराग जैन, उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह, कमिश्नर दिलीप कुमार, अंकित जैन, विनीत राय सहित अनेक सफल उद्यमी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


