13.6 C
Ratlām

लापरवाही : मोचीपुरा में तेज बारिश के दौरान खुले नाले में गिरी 10 वर्षीय छात्रा, चश्मदीद की सूझ-बूझ से बची जान

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मोचीपुरा क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 5:17 बजे तेज बारिश के दौरान नगर निगम की लापरवाही से एक 10 वर्षीय बालिका हादसे का शिकार हुई। प्रत्यक्षदर्शी की तत्परता से बालिका की जान बचाई गई। हादसे के बाद क्षेत्र के रहवासियों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया। स्टेशन रोड पुलिस थाना टीआई सहित पुलिस बल को मौके पर पहुंचना पड़ा।
गुरुवार शाम करीब 5 बजे हाथीखाना क्षेत्र स्थित शासकीय कन्याशाला में अध्ययनरत कक्षा छठवीं की छात्रा अफसाना पिता राशिद शाह उम्र 10 वर्ष निवासी लक्ष्मीनगर छुट्टी होने पर पैदल-पैदल घर जा रही थी। मोचीपुरा क्षेत्र में पुराने नाले का खुला गड्ढा पानी से भरा हुआ था। सामने से एक दो पहिया वाहन तेज रफ्तार में आने पर बालिका उससे बची और उसका पेड़ गड्ढे में भरे पानी में जा पहुंचा। इससे बालिका उक्त 3 फ़ीट चौड़े और 4 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। क्षेत्र के अन्य दुकानदार और सलमान ने उक्त दृश्य देख कर बालिका को तत्परता से हाथ पकड़ कर उसे गड्ढे से बाहर निकाला।

बालिका उक्त हादसे के बाद काफी घबराई गई थी। लोगों ने उसकी पहचान कर स्वयं के वाहन से घर पहुंचाया और परिजन को घटना की जानकारी दी। इसके बाद घटनास्थल क्षेत्र मोचीपुरा पर रहवासियों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर जमकर आक्रोश व्यक्त किया। सूचना मिलने पर स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला बल के साथ पहुंचे। नगर निगम को सूचना मिलने पर आयुक्त के निर्देश पर प्रभारी सिटी इंजीनियर जीके जायसवाल सहित स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह एवं अन्य निगमकर्मी मौके पर पहुंचे। आक्रोशित रहवासियों ने उक्त घटना के बाद नगर निगम के जिम्मेदारों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
क्या कहते हैं नगर निगम कमिश्नर सोमनाथ झारिया
मोचीपुरा क्षेत्र में उक्त घटना स्थल पर रियासतकाल के दौरान का नाला होने की सूचना मिली है। नाले की खुदाई कर वहां पर अब अंडरग्राउंड पाइप बिछाने का काम शुरू कर दिया है। गुरुवार रात तक उक्त कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Latest news

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!