
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने अपने चुनाव प्रचार में एक नया विकल्प जोड़ा है। जाट अपना घोषणा पत्र जनता से मिल रहे सुझावों के आधार पर बनवा रहे है। इसके लिए वे जनता से व्हाट्सप नम्बर (9039144299) जारी कर सीधे सुझाव ले रहे है। सुझाव के आधार पर वे विकास का प्रस्तावित प्रारूप तैयार कर जनता के बीच रखेंगे। अभी तक उन्हें बड़ी संख्या में सुझाव सोशल मीडिया के माध्यम से मिल चुके है। महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने बताया कि जागरूक रतलामवासी की आवश्यकताओं और संकल्पना पर केन्द्रित विकास की परिकल्पना को साकार करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। नगर निगम में भाजपा की पिछली परिषदों ने जनता को चुनावी घोषणा पत्र में बड़े बड़े वादे किये मगर हकीकत की धरातल पर उन्हें साकार करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।


मेहंदी के फोटो हो रहे वायरल
मयंक जाट के समर्थन में कुछ दिनों से हाथ मेहंदी के फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है। इन फोटो में महिलाओं व बच्चों ने हाथों में मेहंदी से मेरा महापौर मयंक मामा व मेरा महापौर मयंक बेटा जैसे स्लोगन लिखवाएं हैं।




Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


