रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए देश और प्रदेश के साथ नगर में भी भाजपा सरकार जरूरी है। यदि नगर में भाजपा का महापौर और वार्ड में भाजपा का पार्षद होगा तो निश्चित रूप से विकास कार्यों को गति मिलेगी। चुनाव के बाद सरकार बनने के साथ रूके हुए कामों पर फिर से काम शुरू हो जाएगा। यह बात मंगलवार शाम विधायक चेतन्य काश्यप ने रत्नेश्वर रोड पर आयोजित नुक्कड़ सभा में कही। इस दौरान वार्ड क्रमांक 26 की भाजपा प्रत्याशी दीपिका गुर्जर भी मौजूद रही।
वार्ड प्रत्याशी दीपिका गुर्जर के समर्थन में नुक्कड़ सभा में विधायक कश्यप ने बताया कि क्षेत्र के आस-पास की अवैध कॉलोनियों को वैध घोषित कराकर विकास कार्य कराने के लिए नगर में भी भाजपा की सरकार जरूरी है। यदि यहां कोई ओर सरकार रही तो आपस में तालमेल की कमी से विकास कार्य अवरूद्ध होने की संभावना रहेगी। शहर के समीप 1500 हेक्टेयर भूमि आवंटित हो चुकी है। लॉजीस्टिक पार्क और इनवेस्टमेंट रिजन बनाने की योजना बनी है। सभा में मोहनलाल धभाई, मनीष बैरागी, गोपाल शर्मा, मुरलीधर गुर्जर, ललिता गोहिल, सरोज राजवानिया, वर्ष भल्ला आदि उपस्थित रहे।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


