– कार काउंटर तोड़कर चद्दरों को फाड़कर खेत में जा पहुंची, मौके पर भीड़ जमा
जावरा/रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम में फोरलेन हादसे में ढाबा मालिक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक कार तेज रफ़्तार से संतुलन खोकर ढाबे में जा घुसी। काउंटर पर बैठे ढाबा मालिक को कार उड़ाती हुई चद्दर को फाड़कर खेत में जा पहुंची। दुर्घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके से कार जब्त की है।
जावरा औधोगिक क्षेत्र पुलिस अनुसार हादसा ग्राम उमटपालिया और बरगढ़ की बीच फोरलेन पर हुआ है।असंतुलित कार तेज रफ़्तार से धार से मनासा जा रही थी। सोमवार शाम को ढाबा मालिक आरिफ (38) पिता वारिस खान निवासी उमटपालिया काउंटर पर बैठा था। इस दौरान एक अन्य ग्राहक अमजद पिता जमील वहां चाय पीने पहुंचा था। सड़क से असंतुलित कार सीधे काउंटर को तोड़ती हुई आरिफ को रौंदती हुई निकल गई। इससे आरिफ को अंदरुनी गंभीर चोट पहुंची थी। आरिफ को इलाज के लिए जावरा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार ड्राइवर रोहताश पिता नाथू सेन निवासी चुरू के खिलाफ केस दर्ज किया है।