रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
फोरलेन पर सोमवार शाम एक ट्राले ने एक्टिवा सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक्टिवा तो एक तरफ गिर गई, लेकिन एक्टिवा सवार को ट्राला चालक घसीटता हुआ काफी दूर ले गया। टायर के बीच फंसने से मौके पर एक्टिवा सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान रतलाम जिले के बिलपांक स्थित होस्टल अधीक्षक मोहनलाल वर्मा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार घटना फोरलेन स्थित बिलपांक टोल प्लाजा से रतलाम के बीच हुई। वर्मा एक्टिवा नंबर एमपी 43 EA 5645 से ड्यूटी कर रतलाम आ रहे थे। तभी बिलपांक से धराड़ के बीच हादसा हुआ। शव ट्राले में इस तरह फंस गया कि जेसीबी की मदद से ट्राले को उठाना पड़ा। इस दौरान शव दो टुकड़ों में बट गया। घटना स्थल पर परिजन भी पहुंच गए थे। बताया जाता है कि मृतक ड्यूटी कर रतलाम लौट रहे थे। हेलमेट भी लगा रखा था, लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेलमेट भी निकल गया। डेढ़ घन्टे की मशक्कत के बाद शव को ट्राले से निकाला गया। एम्बुलेंस से शव जिला अस्पताल लाया गया।