रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
नीमच-इंदौर हाइवे रोड खाचरौद नाका स्थित मालवा ढाबे के पास पिकअप पलटने से एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना में चार अन्य लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना तब हुई जब सभी लोग मान का कार्यक्रम कर वापस घर लौट रहे थे। घायलों को देररात में उपचार के लिए जिला अस्पताल रतलाम रैफर किया गया।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ जिले के ग्राम उमरथानाबेगुन रहवासी भूरा बंजारा (35) की मौत हो गई जबकि सूरज (25), रमेश (38) निवासी निम्बाहेड़ा, सुखलाल (40) राजोला तथा रोशन (30) निवासी नामली घायल हुए। मृतक के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह किया गया। स्टेशन रोड पुलिस ने निम्बाहेड़ा राजस्थान के बंजारा बस्ती रहवासी फरियादी सूरज बंजारा की रिपोर्ट पर नायन रहवासी रोशन के खिलाफ अपराध कायम किया। फरियादी सूरज ने पुलिस को बताया कि वह और उसके अन्य राजस्थान के साथीगण मान का कार्यक्रम कर वापस पिकअप में बैठकर घर जा रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। आरोप है कि चालक ने वाहन को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाया जिससे पिकअप पलटी खा गया।