– होटल स्टाफ ने की वेटर की जमकर धुलाई, आरोपी गिरफ्तार
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। नई दिल्ली से परिजनों के साथ रतलाम आकर होटल में रुकी युवती के नहाते वक्त वीडियो बनाने की कोशिश में वेटर को युवती ने देख लिया। युवती के शोर मचाने पर मामला उजागर हुआ और वेटर को पकड लिया। वेटर की जमकर धुनाई के बाद उसे पुलिस के हवाले किया है।

पुलिस के अनुसार नई दिल्ली निवासी एक युवक की नौकरी रतलाम में लगी है। युवक को रतलाम में ज्वाइन कराने के लिए उसकी मां और बहन उसके साथ रतलाम आए थे। इन लोगों ने रतलाम के डाट की पुलिया स्थित सागर होटल में रुम बुक किया था। ये लोग मंगलवार को ही रतलाम पंहुचे थे।युवती स्नान करने बाथरुम में गई, तो होटल के एक वेटर ने चोरी छुपे उसका विडीयो बनाने की कोशिश की। लेकिन इसी दौरान युवती को इसका आभास हो गया और उसने शोर मचाया। युवती का शोर सुनते ही उसके भाई और मां ने विडीयो बना रहे वेटर को रंगे हाथों पकड लिया। होटल के दूसरे स्टाफ को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होने भी वेटर की जमकर धुलाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन रोड पुलिस थाने का बल भी मौके पर पंहुचा। वेटर को फौरन थाने ले जाया गया। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी वेटर नरेन्द्र सिंह पिता घनश्याम सिंह निवासी ग्राम इटावा जिला उज्जैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।