– जयंतसेन धाम के पीछे 100 बीघा में काटी अवैध कॉलोनी को 2 साल से नोटिस देकर निभाई जा रही औपचारिकता
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मुख्यमंत्री का 8 अप्रैल को प्रस्तावित रतलाम दौरे से ठीक 48 घंटे पूर्व जावरा विकास के 15 भूमाफिओं के खिलाफ कानूनी शिकंजा कस कर प्रशासन ने भले ही अपने नंबर बढ़ाने की जुगत लगाई है, लेकिन जावरा विकासखंड के अलावा रतलाम शहर के 92 भूमाफियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर गंभीर सवालों से घिर गया है। खास बात यह है कि सागोद रोड स्थित जयंतसेन धाम के पीछे 100 बीघा में भूमाफियों द्वारा काटी अवैध कॉलोनी को 2 साल से नोटिस देकर औपचारिकता निभाई जा रही है। पक्षपातपूर्ण तरीके से होने वाली कार्रवाई के पीछे आमजनता के जेहन में कई सवाल खड़े करने के साथ अब चौराहों पर चर्चा का मुद्दा बन चुका है। कार्रवाई के बाद भाजपा में राजनीति गरमा गई है। मामले में पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने कलेक्टोरेट पहुंच जांच बगैर एफआईआर को लेकर जमकर नाराजगी जताई।
जिला प्रशासन के राजस्व विभाग के प्रतिवेदन पर चौदह भूमाफियों के खिलाफ जावरा में मुकदमें दर्ज हुए हैं, जबकि एक प्रकरण पिपलौदा का है। पुलिस के अनुसार जावरा निवासी कॉलोनाइजर मोहम्मद हुसैन पिता मोहम्मद मुस्तकीम निवासी ने माली समाज कॉलोनी ईदगाह रोड पर 2014 से अवैध कॉलोनी विकसित की थी । इसी प्रकार भेरूलाल पिता धूलजी सहित 9 कॉलोनाइजरो ने ईदगाह रोड कॉलोनी वर्ष-2000 में, नरसिंह पिता मोड़ीराम धाकड़ निवासी पहाड़िया रोड जावरा ने नरसिंह कॉलोनी वर्ष- 1998 से, विपिन पिता कन्हैया लाल जैन निवासी लक्ष्मीबाई रोड जावरा ने जैन कॉलोनी नया मालीपुरा वर्ष- 1998 से, फरीद पिता साबिर हुसैन निवासी अरब साहब कॉलोनी जावरा ने जेल के पीछे अरब सागर कॉलोनी टू वर्ष-2010 में, पीर मोहम्मद पिता रशीद खां निवासी सनावद सहित 6 कॉलोनाइजरों ने जेल के पीछे अरब सागर- थ्री वर्ष- 1992 में, बच्छराज पिता मांगीलाल चोपड़ा निवासी गाँधी कॉलोनी ने सांवरिया एक्सटेंशन, साँवरिया कॉलोनी के पीछे वर्ष-1999 में, अनवर हुसैन सहित 8 कॉलोनाइजरों ने नाना साहब के मोहल्ले के पास वर्ष-2006 में, देवीलाल यादव निवासी यादव मोहल्ला जावरा ने कृष्ण कॉलोनी वर्ष-2016 में, कैलाश चंद्र पिता कन्हैया धाकड़ निवासी ग्राम सेजावता ने महावीर कॉलोनी वर्ष-2016 में, मोहम्मद गुलाम अली, मोहम्मद अज़हर पिता भुरू निवासी अकबर मकबरा जावरा ने फूलशाह दाता कॉलोनी वर्ष-2014 में, रशीद पिता करीम, जाहिद हुसैन पिता मोहम्मद शकीक निवासी नाना साहब का बाग़ के पास वर्ष-2014 में, तेजकुंवर पिता जुझारसिंह, नागूसिंह पिता रुघनाथ सिंह, करन सिंह पिता रुघनाथ सिंह निवासी मिनी पूरा के पास जावरा में वर्ष-2014 में, उस्मान गनी पिता अहमद हुसैन निवासी नानासाहब के मोहल्ले के पास जावरा में वर्ष- 2015 से तथा संगीता देवी पति प्रकाश चंद्र कोठारी निवासी जावरा ने 6 कॉलोनाइजरों के साथ जीनिंग फेक्ट्री के पास नान्लेटा रोड पर बोहरा कॉलोनी (पिपलोदा) वर्ष-2016 में खेतों में अवैध कॉलोनी काटी थी।
विधायक पांडेय जता चुके थे नाराजगी
पिछले माह मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंस में जावरा विधायक डॉ.राजेंद्र पांडेय ने भूमाफियों द्वारा खेती की जमीन पर नियम विपरीत काटी जा रही अवैध कॉलोनी की शिकायत कर जमकर नाराजगी जाहिर की थी। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी जावरा पहुंचे थे, उनके आदेश पर शुरुआत में आधा दर्जन भूमाफियों के खिलाफ एफआईआर के बाद राजस्व विभाग की जांच पर अब 15 भूमाफिया कानूनी शिकंजे में फंस गए हैं। रतलाम शहर में खेतों में काटी कॉलोनी को लेकर भूमाफियों पर कार्रवाई कब शुरू होगी यह सवाल अब आमजन में चर्चा का मुद्दा बन चुका है।