रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा स्थानीय व्यापारीयो व स्वदेशी उत्पादन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से लगातार तीसरे वर्ष व्यापक प्रचार अभियान प्रारंभ किया गया है। ग्राहक पंचायत के मालवा प्रांत उपाध्यक्ष अनुराग लोखंडे ने बताया की यह वर्ष संपूर्ण भारत में संघ शताब्दी वर्ष के रुप में उत्साह से मनाया जा रहा है। पंचायत के इस अभियान की कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने भी सराहना की है। कैबिनेट मंत्री काश्यप ने रतलाम वासियों से स्थानीय स्तर से त्यौहार पर खरीददारी की अपील की है।

ग्राहक पंचायत भारत भर में विगत तीन वर्षों से स्वदेशी उत्पादो को प्रोत्साहन देने के लिए व ग्राहको को स्थानिय उत्पाद और अपने स्थानिय व्यापारियो से खरीददारी करने के लिए व्यापक अभियान चला रहा है जिसके सफल परिणाम अब सामने आना प्रारंभ हो गये है। वेश्विक शक्तियों द्वारा वर्तमान परिदृश्य में टेरिफ़ लगाकर भारत का निर्यात चौपट कर देने के षड्यंत्र रचे जा रहे है। ऐसी परिस्थिती में स्वदेशी और स्थानिय उत्पादो को खरीदकर साथ ही विदेशी ऑनलाईन कंपनियों के माध्यम से खरीदारी न करके हम अपनी अर्थव्यवस्था को सुदृढ बना सकते है. आज देश भर में पंच परिवर्तनों में से एक स्वदेशी के संर्दभ में चिर्तन, मनन हो रहा है अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्राहको से अपने क्षेत्र के सुप्रसिद्ध व्यक्तित्व जैसे लघु एवं सुक्ष्म उद्योग मंत्री चैतन्य काश्यप, पद्मश्री डा. लीला जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, डा. सुनिता वाधवानी, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा इत्यादी के संदेश सोशल मिडिया पर प्रसारित कर रहा है। जिससे स्वदेशी को बढावा मिल सके, ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष राजेश पगारिया, महेन्द्र भंडारी. राजेश व्यास, नितेश कटारिया ने आम जनता से इस “स्वदेशी अपनाओ” अभियान को सफल बनाने की अपिल की है।
