गेर में हुए अपने : 2 साल बाद रंगपंचमी पर निकली ऐतिहासिक गेर, आसमान से बरसा रंग, जमीन पर दिखा उत्साह


रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
2 साल बाद आखिरकार रतलाम में फिर रंगपंचमी पर ऐतिहासिक नजारा दिखाई दिया। कोरोना की बंदिशों के बाद पहली बार उत्साह से रंगपंचमी मनाई जा रही है। 6 किमी लंबी गेर में युवाओं पर गुलाल और रंग बरसा। डीजे की थाप पर युवा फाइटर की बौछार के बीच जमकर थिरके और गेर में शामिल अंजान एक हो गए।
रतलामवासियों के उमंग को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। ड्रोन कैमरों से पूरी गेर पर नजर रखी गई। मालवा में होली से ज्यादा रंगपंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। डालूमोदी बाजार में आसमान से उड़ते रंग के साथ जमीन पर लोगों के मन में उमंग दिखाई दे रही है।
युवाओं का कहना था कि हम रंगपंचमी बहुत धूमधाम से मनाते हैं और आज भी हम विभिन्न गली-मोहल्लों में इकट्ठा होकर युवा आपस में एक दूसरे को गले लगा रहे हैं।

गेर का लाइव वीडियो


गुलाल से सड़के हुई सराबोर
कोरोना काल के बाद रतलाम में पहली बार ऐतिहासिक गेर निकली। धानमंडी से शुरू हुई गेर में क्विंटलों से गुलाल सड़कों पर उड़ाया गया। करीब 6किमी का रास्ता तय करके अंतिम पड़ाव डालूमोदी बाजार पर पहुंचा। यहां पर कला अभिनय मंच के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के नेतृत्व में गेर का जोर-शोर से स्वागत हुआ। गेर धानमंडी से होते हुए गणेशदेवरी, नौलाईपुरा, चौमुखीपुल, चांदनीचौक, हरदेवलाला पिपली, माणकचौक, घांस बाजार, सहित श्रीमालीवास, पैलेस रोड आदि प्रमुख मार्गों से गुजरी। गेर में शामिल युवाओं की टोली ने डीजे के धुन और पानी की बौछारों के बीच जमकर डांस कर परायों को अपना बना लिया।

आनंद लेते शहरवासी

Related articles

जनता दरबार : ग्राम बिरमावल में विधायक और कलेक्टर ने सुनी समस्या, अधिकारियों को दिए निर्देश

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के ग्राम बिरमावल में जनता दरबार लगाकर ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने समस्या सुनी।...

गूंजी जन्मोत्सव की बधाइयां : गोकुल और वृंदावन जैसा दिखाई दिया नजारा

महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी ने विधायक काश्यप के लिए कही यह बड़ी बातरतलाम,वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री...

रॉयल कॉलेज की पहल : जॉब प्लेसमेंट पखवाड़ा के दूसरे चरण में 55 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल कॉलेज रतलाम कें अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बी.फार्मा, डी.फार्मा के स्टूडेंट्स...

बड़ी घटना : सैलाना में खदान धंसी, महिला की मौत, दबे हुए लोगों को बाहर निकाल पहुंचाया अस्पताल 

- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मददगारों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी चेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश...
error: Content is protected by VandeMatram News