रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
पिता द्वारा डेढ़ महीने पूर्व भवानीमंडी में देहदान किया गया था। इसी से प्रेरणा लेकर रतलाम निवासी पुत्री ने भी मेडिकल कॉलेज में पहुंच कर देहदान की घोषणा करते हुए देह दान की सारी प्रक्रिया पूर्ण की। बेटी ने कहा कि उनके देह का अंतिम संस्कार करने की जगह मेडिकल कॉलेज रतलाम में दान कर दी जाए।
श्री सकल सिखवाल ब्राह्मण समाज के एडवोकेट सतीश त्रिपाठी ने बताया कि भवानी मंडी निवासी रामविलास शर्मा द्वारा डेढ़ महीने पूर्व मेडिकल कॉलेज झालावाड़ में अपनी देह दान कर दी थी। इसी से प्रेरणा लेकर रतलाम की विद्या विहार कॉलोनी में रहने वाली उनकी पुत्री रश्मि जोशी द्वारा भी मेडिकल कॉलेज रतलाम में जाकर देह दान कर दिया। रश्मि जोशी ने देह दान की घोषणा करते हुए कहा कि उनके देह का अंतिम संस्कार करने की जगह मेडिकल कॉलेज रतलाम में दान कर दी जाए। जिससे वहां चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए उपयोगी हो सके।
इस अवसर पर श्री महर्षि श्रृंगी विद्यापीठ अध्यक्ष कन्हैयालाल तिवारी, सिखवाल समाज देवस्थान न्यास के न्यासी अनिल पांडया, समाज के रवि व्यास, सतीश त्रिपाठी ने शाल एवं गुलदस्ता भेंट कर रश्मि जोशी का सम्मान किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंगरौली, सुभाष जोशी, जनअभियान परिषद के समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, राजेश सोलंकी, जितेंद्र राव करमदी आदि उपस्थित थे।