रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
श्री पंचान अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती बड़े ही उल्लास के साथ मनाई जा रही है। 7 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेनजी की जयंती के उपलक्ष्य में श्री पंचांन अग्रवाल समाज द्वारा बड़बड़ स्थित हनुमान जी का बड़ा मंदिर पर महाराजा अग्रसेन जी का पूजन किया गया।


अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर श्री पंचांन अग्रवाल समाज द्वारा श्याम बाबा की भजन संध्या आयोजित की गई। भजन गायक प्रसन्न परसाई एवम टीम द्वारा प्रस्तुत की गई। बाबा की भव्य ज्योत जला कर छप्पन भोग लगाया गया। अग्रसेन जन्मोत्सव के प्रथम दिन छोटे बच्चों कि फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त 7 वर्षीय बच्ची प्रकाश, इन्दू नेमानी की पोती नव्या नेमानी बाबा श्याम बनी। समाज प्रमुख शांतिलाल चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य चंदूलाल अग्रवाल, ओमजी, महेश गोयल, बंसीलाल अग्रवाल, महेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। प्रवक्ता मितेश अग्रवाल ने बताया कि शासन द्वारा निर्देशित सभी कोरोना गाइडलाइन्स का पालन कर उत्सव मनाया जा रहा है।