रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
स्वाधीनता के 75वर्ष होने पर बस्तियों में प्रमुख मोहल्ले, चोराहे पर 26 जनवरी को शाम 6 से 7 बजे भारत माता का चित्र लगाकर आरती का आयोजन स्वराज 75 अमृत महोत्सव के बेनर तले किया जाएगा।
समिति की बैठक में इसकी योजना पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाह आशुतोष शर्मा ने कहा हम सभी त्यौहार स्वेच्छा से मनाते है लेकिन राष्ट्रीय पर्व को शासकीय कार्यक्रम के रूप में मनाते हैं जबकि हमारा दायित्व है कि उतने ही उत्साह से ही यह पर्व मनाए। आजादी शहीदों के बलिदान से मिली, इस अवसर पर महापुरुषों का जीवन भी पढ़ना चाहिए। उनके संघर्षों की कहानियां हमे जन जन तक रखना चाहिए। समिति के जिला संयोजक महेन्द्र गादिया ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। बस्तियों के कार्यक्रम तय करते गए गादिया ने कहा समाज के हर वर्ग, सामाजिक संगठन को इससे जोड़ना है ताकि कार्यक्रम में सबकी सहभागिता रहे। यह आयोजन शहरी, ग्रामीण सभी क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे। सारे कार्यक्रम कोविड गाइड लाइन के प्रोटोकॉल से होंगे। कार्यक्रम में सह संयोजक विम्पी छाबड़ा ने आभार माना।