रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम की कृषि उपज मंडी में अधिकारियों की अनदेखी के कारण मनमर्जी का आलम है। किसान उपज लेकर मंडी आ रहे है। उपज की नीलामी मंडी में हो रही है लेकिन तुलाई नहीं हो रही है। बिना किसी आदेश के व्यापारियों के निजी माल गोदाम पर तुलाई के लिए किसानों को जाना पड़ रहा है। जिससे किसानों को डबल खर्च वहन करना पड़ रहा है। उपज तुलाई नहीं होने के कारण मंडी हम्मालों को भी मजदूरी नहीं मिल रही है।

मंडी प्रांगण में घोष विक्रय उपज का तोल मंडी प्रांगण में करवाने के लिए मंडी के हम्मालों ने मंडी सचिव आरएस मुनिया को ज्ञापन सौंपा। हम्मालों का कहना था कि पूरे प्रदेश में ऐसे कोई आदेश नहीं है कि मंडी में नीलामी के बाद व्यापारियों के निजी माल गोदाम पर जाकर तुलाई की जाए। मंडी अधिकारी व व्यापारियों की मिलीभगत साफ नजर आ रही है। हम्मालों ने बताया कृषि उपज मंडी में आने वाली उपज गेहूं, सोयाबीन एवं अन्य जिंसों की नीलामी मंडी प्रांगण में होने के पश्चात कृषि उपज का तोल कार्य मंडी प्रांगण में नहीं हो रहा है। उपज व्यापारियों के गोदाम पर तुलाई हो रही है। जिससे मंडी प्रांगण में कार्यरत हम्माल बंधुओं को मजदूरी नहीं मिल रही है। इस कारण परिवार के पालन पोषण में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हम्मालों ने चेतावनी दी है कि उपज का तोल मंडी प्रांगण में नहीं होता है तो ही मंडी कार्य बंद करना पड़ेगा।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि विक्रम सिंह लुनेरा को भी हम्माल तुलावटी ने अवगत कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में हम्माल व तुलावटी मौजूद थे। पूर्व मंडी डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया शासन का कोई आदेश नहीं है उसके बावजूद मंडी अधिकारी व व्यापारियों की मिलीभगत के कारण किसानों की उपज व्यापारियों के निजी गोदामों पर तुलवाई जा रही है। जिससे हम्मालों व तुलावटियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।