लूट का खुलासा : वारदात करने वाले अल्ताफ, अशबाब और केजार पुलिस की गिरफ्त में, एक अब भी फरार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
थाना दीनदयाल नगर रतलाम क्षेत्र के पटेल कालोनी स्थित गल्ला व्यापारी के साथ तीन दिन पूर्व घटित हुई लूट की वारदात का पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,वही एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया की पटेल कालोनी स्थित गल्ला व्यापारी मुलचंद जैन से 30 जून को 03.00 बजे से 04.30 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा गेहुँ बेचने के बहाने गेहुँ का नमुना दिखाकर व्यापारी मुलचंद जैन की आँखो मे मिर्ची डालकर व्यापारी के पास रखे गल्ले को लूट कर ले गये थे गल्ले मे करीब 40 से 50 हजार रुपये होना बताया गया था जिस पर थाना दीनदयाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
एसपी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन मे एएसपी सुनील पाटीदार के निर्देशन में सीएसपी हेमंत चौहान तथा थाना दीनदयाल नगर थाना टीआइ दिलीप राजौरिया के द्वारा टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व संदिग्धो से पुछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात आरोपीयो की पहचान कर अज्ञात आरोपियो को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल व लुटा गया मश्रुका 36000/- रुपये जप्त किये गये।

गिरफ्तार आरोपी-
01.अल्ताफ पिता अकरम खान उम्र 20 साल निवासी ईश्वर नगर रतलाम
02.अश्बाब उर्फ अफरोज पिता अय्युब खान उम्र 20 साल निवासी जय भारत नगर रतलाम
03.गोलु उर्फ केजार पिता ईमरान खान उम्र 20 साल निवासी न्यु काजीपुरा मेन रोड़ रतलाम
फरार आरोपी– 01.मतिन पिता शेहजाद निवासी रामरहीम नगर रतलाम

जप्ती –
01.घटना मे प्रयुक्त एक बिना नम्बर की न्यु हीरो स्पलेंडर जिसका चेसिस नम्बर -MBLHAW125NHA34739

02.आरोपी अल्ताफ के कब्जे से 11500/- रुपये,आरोपी अश्बाब उर्फ अफरोज के कब्जे से 12400/- रुपये,आरोपी गोलु उर्फ केजार के कब्जे से 12100/- रुपये व घटना मे प्रयुक्त मिर्ची पाउडर
कुल नगदी 36000/- रुपये
03.स्टील का गल्ला

इनकी रही भूमिका –
थाना प्रभारी दीनदयाल नगर निरी.दिलीप राजौरिया,उनि.अमित शर्मा चौकी प्रभारी हाट रोड़, सउनि.विनोद कटारा,प्र.आर.447 हिमांशु यादव,प्र.आर.577 मनोज पांडे,प्र.आर.373 नारायणसिंह जादौन, आर.380संदीप चौहान, आर.962 राकेश दांगी, प्र.आर.589 अंकलेश्वर पाटीदार,आर.519 बिल्लरसिंह व उनि.श्रवणसिंह भाटी व आर.मयंक सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भुमिका रही।

Related articles

मामला रतलाम के बार में चाकूबाजी का : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, 2 दिन का पुलिस रिमांड

- गाने की फरमाइश पूरी नहीं करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को चाकू मार दिखाई थी रंगदारीरतलाम, वंदेमातरम्...

सुख, समृद्ध की कामना के साथ ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति : धर्म जागरण की दिशा में यह ज्ञानयज्ञ शहर को चेतन्य करेगा – स्वामी श्री...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह श्रवण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब आपने सात दिवस तक कथा...

मिशन लाइफ अभियान : मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों और नेहरू युवा केंद्र ने दिलवाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।शहर के मांगल्य (जेवीएल) मंदिर में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र टीम (CMYIP) ने नेहरू युवा केंद्र के...

बाबा महाकाल की भजन संध्या : ये भगवा रंग…गीत गाने वाली गायिका शहनाज अख्तर आ रही है रतलाम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।ये भगवा रंग...,मैया के दिवानों ने दरबार सजाया है...,छुम छुम छनन बाजे मैया पाओ पैजनिया जैसे...
error: Content is protected by VandeMatram News