– स्टेडियम में बढ़ने लगी खेल प्रेमियों की भीड़
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
चेतन्य काश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव-2023 में दूसरे चरण के मुकाबले भी रोमांचक हो गए है। दुधिया रोशनी में मैदान पर आयोजित रात्रिकालीन मुकाबलों को देखने के लिए हर दिन खेल प्रेमियों की संख्या में इजाफा हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर फेसबुक लाइव के माध्मय से कई लोग घर बैठे इसका आनंद ले रहे है। दूसरे दौर के इन मुकाबलों में अब बड़ी टीमों के मैच देखने को मिल रहे है। इतना ही नहीं मैदान पर हर दिन मैच के दौरान बडे़ उलटफेर होते भी नजर आ रहे है।
मैदान पर पहला मैच आशुतोष और रतलाम किंग्स इलेवन के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आशुतोष ने निर्धारित ओवर में 2 विकेट खोकर 131 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में मैदान पर उतरी किंग्स इलेवन के हौंसले पहले ओवर में ही पस्त नजर आने लगे थे। लक्ष्य को हासिल करने के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के चक्कर में एक के बाद एक करके महज 47 रन पर ही 8 विकेट गवां दिए। आशुतोष ने यह मुकाबला 83 रनों से जीत लिया।
मैदान पर दूसरा मुकाबला जॉबाज और हिमालया के बीच खेला गया। इस मैच में जॉबाज की टीम ने तय ओवरों में 8 विकेट खोकर 77 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमालया की टीम 9 विकेट गवाने के बाद महज 29 रन ही बना सकी। जॉबाज ने यह मुकाबला 46 रन से जीत लिया और अगले दौर में प्रवेश किया।
स्टेडियम में चल रहे रात्रिकालीन इन मुकाबलों में अतिथियों के रूप में भाजपा आईटी सेल के प्रदेश सह संयोजक सोमेश पालीवाल, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी मौजूद रहे। इनके अतिरिक्त समिति सदस्य प्रदीप उपाध्याय, अनुज शर्मा, मयूर पुरोहित, अक्षय संघवी, निलेश पटेल सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।