रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
रामपुर फंटा के निकट न्यायालय के आदेश पर वीडियोग्राफी के दौरान पूर्व नगर निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल पर आरोपियों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पूर्व निगम अध्यक्ष को जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। दीनदयाल नगर पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर रही है।
पूर्व निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल ने बताया कि वह बुधवार सुबह अपनी रामपुरा फंटा स्थित खदान पर गए थे। खदान के पास उनके पुत्र अनुज पोरवाल के नाम की जमीन है । इसी जमीन पर जल संसाधन विभाग ने तालाब निर्माण शुरू किया। पुत्र के स्वामित्व की जमीन होने पर उनके द्वारा विभाग में पूर्व में शिकायत की गई थी , लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। मामले में पोरवाल ने न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया था। भर्ती पूर्व निगम अध्यक्ष पोरवाल ने बताय़ा कि 31 मई को न्यायालय ने दोनों पक्षो को जमीन की वीडियोग्राफी कर पेश करने के आदेश जारी किए थे । मामले में अगली सुनवाई 2 जून 2022 की तारीख होने पर बुधवार सुबह पूर्व अध्यक्ष पोरवाल जब उक्त जमीन की वीडियोग्राफी करवाने मौके पर पहुंचे तो वहां कुछ लोग आए और विवाद करते हुए हमला कर दिया। घटना के बाद घायल पोरवाल को जिला अस्पताल लाया गया। सूचना पर जिला अस्पताल पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता भी पहुंचे। पुलिस घायल पूर्व अध्यक्ष के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर रही है।