– जावरा में दो तस्करों से 1 करोड़ 20 लाख रुपए की शासकीय भूमी मुक्त
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
गुंडे-बदमाशों के अलावा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले जिला और पुलिस प्रशासन के निशाने पर आ गए हैं। जिले के जावरा शहर में शनिवार को बड़ी कार्रवाई हुई। दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के खिलाफ सयुंक्त रूप से कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण ढहाए गए और बेशकीमती शासकीय भूमि मुक्त करवाई गई। कार्रवाई के दौरान एहतियात बतौर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
बता दें कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले में मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। एएसपी राकेश खाखा ने मादक पदार्थ तस्करों के अवैध अतिक्रमण के संबंध में जिला प्रशासन को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था। प्रतिवेदन पर कलेक्टर नरेन्द्रकुमार सूर्यवंशी द्वारा आरोपियों के अवैध निर्माणों का आंकलन करवाकर अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग एवं नगर पालिका को निर्देश जारी किए थे।
इन आरोपियों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई
शनिवार को जावरा शहर थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश गुड्डू उर्फ इकबाल (50) पिता बाबू बरकत पठान निवासी हाथीखाना व फिरोज (35) पिता निसार खां निवासी नाना साहब का मोहल्ला के खिलाफ कार्रवाई हुई। राजस्व, नगर पालिका द्वारा शुरू की गई कार्रवाई के दौरान मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। दोनों हिस्ट्रीशीटर मदाक पदार्थ एवं शराब के माफिया होकर परिवार की महिलाओं से अवैध सप्लाई का काम पिछले काफी समय से करवा रहे थे। अवैध कमाई से इनके द्वारा शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण कर निर्माण कार्य भी कराया जा रहा था। दोनों बदमाशों के कब्जे से 1 करोड़ 20 लाख की बेशकीमती शासकीय भूमि भी मुक्त करवाई गई।
हिस्ट्रीशीटरों का यह आपराधिक रिकॉर्ड
1 – बदमाश इकबाल के विरुद्ध मारपीट, डकैती, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, सट्टा अधीनियम, एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में 23 प्रकरण दर्ज हैं।
2 – बदमाश फिरोज के विरुद्ध मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट में कुल 10 प्रकरण दर्ज है।
