– रतलाम और सैलाना सनातन धर्म महासभा कल एसपी को सौंपेगी ज्ञापन
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। प्रसिद्ध प्राचीन बड़े केदारेश्वर महादेव मंदिर में 23-24 मार्च 2025 की मध्यरात्रि को जलाधारी को उखाड़ने का प्रयास किया गया था। करीब 35 किलो वजनी जलाधारी को अज्ञात बदमाश चुराने में असफल रहा, लेकिन इस गंभीर घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश है। इसी को लेकर अब रतलाम और सैलाना सनातन धर्म महासभा एसपी अमित कुमार को 8 अप्रैल 2025 को ज्ञापन सौंपेगी।

बता दें कि घटना को बीते 15 दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध युवक मंदिर की सीढ़ियों पर बैठा दिखाई दिया था। पुलिस ने उस हुलिए के आधार पर जांच शुरू की और ग्रामीणों, सरपंचों व सचिवों से पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। इस घटना को लेकर 26 मार्च को सैलाना सनातन धर्म महासभा द्वारा नगर में रैली निकालते हुए ज्ञापन सौंपा गया था। अब एक बार फिर मंगलवार को रतलाम और सैलाना सनातन धर्म महासभा के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह से मुलाकात कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। सभा के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस शीघ्र कार्रवाई नहीं करती है, तो सैलाना बंद का आह्वान किया जाएगा।
बदमाश की पहचान के प्रयास जारी
सीसीटीवी फुटेज को गांवों के ग्रुपों में शेयर किया गया है और बदमाश की पहचान के प्रयास जारी हैं। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा। – सुरेंद्र सिंह गड़रिया, टीआईं – सैलाना (मध्य प्रदेश)