38 C
Ratlām
Friday, April 19, 2024

बंगाल के कारीगर ने फिर लगाई सराफा व्यापारी को 8.50 लाख रुपए के 175 ग्राम वजनी सोने की चपत

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
देशभर में प्रसिद्ध रतलाम के सोने पर बंगाल के कारीगरों की नजरों का ग्रहण लगा हुआ है। एक बार फिर स्थानीय सराफा व्यापारी का करीब 175 ग्राम सोना बंगाल का कारीगर लेकर फरार गया। आए दिन होने वाली इस तरह की वारदात से स्पष्ट है कि कम मजदूरी का लालच देकर बंगाल के कारीगर स्थानीय सराफा व्यापारी को अपने जाल में फंसाते हैं। विश्वास में लेने के बाद ज्यादा सोना मिलते ही कारीगर उसे लेकर फरार हो जाते हैं।
सराफा व्यापारी रवि पिता नवनीत सोनी ने माणकचौक थाने पर आरोपी बंगाल कारीगर अमीरुन पिता फरह7ाद शेख निवासी ग्राम सराय थाना पांडुआ (जिला हुगली, पश्चिम बंगाल) हाल मुकाम ग्रीन सिटी (अशोक नगर) के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार सराफा व्यापारी रवि सोनी लंबे समय से आरोपी बंगाली कारीगर अमीरुल शेख को सोना देकर आभूषण तैयार करवाता था। विश्वास में आकर रवि सोनी ने 5 फरवरी की शाम करीब 7 बजे करीब 175 ग्राम सोना आभूषण तैयार करने के लिए आरोपी बंगाल कारीगर अमीरुल शेख को दिया था। 7 फरवरी की रात करीब 8.30 बजे तक आरोपी अमीरुल शेख से संपर्क नहीं होने पर जब सराफा व्यापारी उसके स्थानीय ग्रीन सिटी स्थित मकान पर पहुंचा तो वहां ताला लगा मिला। छल पूर्वक 8 लाख 50 हजार रुपए का 175 ग्राम वजनी सोना लेकर बंगाली कारीगर के भागने के बाद सराफा व्यापारी ने थाने पहुंच प्रकरण दर्ज कराया। बता दें कि पूर्व में भी इसी तरह सराफा व्यापारियों का बंगाली कारीगर विश्वास जीतने के बाद बड़ी मात्रा में लाखों रुपए का सोना लेकर भाग चुके हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network