– मानसिक रोगी युवक की हरकतों ने फुलाई सभी की सांसे

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम में शनिवार सुबह हाईवॉल्टेज ड्रामा ने सभी की सांसे फुला दी। दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि इंदौर निवासी एक युवक शुक्रवार रात स्टेशन रोड स्थित श्री पैलेस होटल में रूम बुक कराया। सुबह नहाने के बाद युवक खिडक़ी से बाहर छज्जे पर पहुंचकर नीचे कूदने की कोशिश करने लगा। युवक को खिडक़ी के छज्जे पर देख राहगीर सहित होटल संचालक की सांस फुल गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। करीब पौन घंटे के चले ड्रामे के बाद फायर बिग्रेड और क्रेन बुलाकर युवक को जैसे-तैसे समझाकर नीचे उतारा गया। युवक मानसिक रोगी बताया जा रहा है।
स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला के अनुसार थाने पर सूचना मिली कि होटल की खिडक़ी के छज्जे पर एक युवक खड़ा होकर नीचे कूंदने की कोशिश कर रहा है। प्रथम दृष्टया युवक द्वारा आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर दल के साथ पहुंच टीआई पाटनवाला ने छज्जे पर खड़े रूपल जैन पिता गिरीश जैन (46) निवासी इंदौर को बातों में उलझाया। इस दौरान टीआई पाटनवाला ने उससे पूछा कि नाश्ता करा और रात में पिक्चर कौन सी देखी। इस दौरान युवक रूपल जैन थोड़ा शांत हुआ और वह टीआई की बातों में आ गया। थोड़ी देर बाद मौके पर क्रेन और फायर बिग्रेड बुलाकर युवक को उसके माध्यम से नीचे उतारा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में सडक़ के दोनों तरफ राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। युवक रूपल जैन मानसिक रोगी बताया जा रहा है। मीडिया से चर्चा के दौरान वह खिडक़ी के छज्जे पर क्यों चढ़ा ? सवाल का जवाब न देते हुए इधर-उधर की फालतू बातें करता रहा। युवक के परिजन को सूचना भेजी गई है। बताया जा रहा है कि परिजन के आने के बाद युवक रूपल को उनके सुपूर्द किया जाएगा।