– चेतन्य काश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव – 2023
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
चेतन्य काश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव 2023 के तहत रात्रिकालीन मुकाबलों की रंगारंग शुरुआत हो चुकी है। नेहरू स्टेडियम में पहले दिन कुल 6 रोमांचक मुकाबले खेले गए। स्टेडियम में दूधिया रोशनी में शुरू हुए इन मुकाबलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों ने लुफ्त उठाया।
रात्रिकालीन मुकाबलों की शुरुआत के दौरान अतिथि बतौर विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिला महामंत्री और समिति सदस्य प्रदीप उपाध्याय उपस्थित रहे। उन्होंने मैच के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने अतिथियों का स्वागत किया। मैच का सीधा प्रसारण फेसबुक लाइव पर भी कई खेल प्रेमियों ने घर बैठे देखा। स्टेडियम में आयोजित मुकाबलों में पहला मैच बालाजी इलेवन और टेलीकॉम के बीच खेला गया। बालाजी टीम ने मैदान पर उतरते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 2 विकेट गवांकर 98 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टेलीकॉम 9 विकेट में मात्र 82 रन बना सकी। इसके चलते 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दूसरा मुकाबला महावीर रेसीडेंसी और एमपी थंडर फोर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महावीर ने 7 विकेट खोकर 64 रन बनाए। एमपी थंडर ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से मैच जीत लिया। इसी प्रकार तीसरा मैच योगीराज और सीनियर रेलवे के बीच खेला गया। इसमें सीनियर रेलवे की सधी हुई गेंदबाजी के चलते योगीराज की टीम 6 विकेट खोकर महज 46 रन ही बना पाई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीनियर रेलवे की टीम ने दो विकेट खोकर मैच 8 विकेट से जीत लिया। इसके बाद रॉयल इलेवन का स्टार इलेवन से, सम्यक हॉस्पिटल का शेरानी यंग से और सैय्यद इलेवन का केकेआर से मुकाबला हुआ। मैच के दौरान अनुज शर्मा, मयूर पुरोहित, अक्षय संघवी, निलेश पटेल के साथ पूर्व पार्षद पवन सोमानी, प्रिंस बना, अमित रायकवार, तनमय त्रिवेदी, राहुल श्रीवास्तव, देवराज यादव, धीरजसिंह आदि उपस्थित रहे।