रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम में संत कंवरराम युवा मंच द्वारा आयोजित झूलेलाल प्रीमियर लीग-2024 फाइनल मैच का मुकाबला रोमांचक भरा रहा। फाइनल मैच रतलाम रॉयल्स एवं माते श्री आनंद के बीच हुआ। इसमें रतलाम रॉयल्स टीम विजयी रही और उसने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
मंच सयोंजक विनोद करमचंदानी ने बताया कि मैच के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. निलेश वाधवानी व मुरली फुलवानी, नीटू मेघानी उपस्थित थे। अतिथीयों का स्वागत मंच अध्यक्ष चंदन मोतियानी ने किया। अतिथियों ने झूलेलाल प्रीमियर लीग की प्रशंसा करते हुए संत कंवरराम युवा मंच को समाज में एकजुट होकर एकता स्थापित करने के इस श्रेष्ठ कार्य को सराहा एवं सर्वांगीण विकास में खेल की महत्ता विशेष होती है,खेल से हार को स्वीकार कर आगे बढ़ने व सीखकर सामंजस्य बनाए रखने का जज्बा मिलता है ये तर्क उद्बोधन में बताए। झूलेलाल प्रीमियम लीग के सफल आयोजन में सहभागिता के लिए मंच ने सभी इनाम देने वाले दानदाताओ, टीम मालिक, दर्शक एवं अतिथियों का आभार माना।