रतलाम। वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कुछ अलग अंदाज रहा। रैम्प वॉक करते हुए सभा को संबोधित करते कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को हिदायत दे डाली। पूछा कलेक्टर कहा है तब कलेक्टर मंच के एक तरफ खड़े थे। सीएम की आवाज सुनते ही उनके पास जाने के लिए कलेक्टर ने दौड़ लगाई। तभी सीएम ने कहा वहीं से माइक से बताओ कितनी बहनों का पंजीयन होना शेष है।
![](https://www.vandematramnews.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240918-WA0017.jpg)
दरअसल सीएम सम्मेलन में लाडली बहना योजना की हितग्राही बहनों से हाथ खड़े करवाकर पूछ रहे थे कि कि कितनी बहनों के पंजीयन हो चुके हैं, और कितनी बहनों का पंजीयन होना शेष है। तभी उन्होंने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को पुकारते हुए कहा कि कलेक्टर कहा है बताए अभी तक कितनी बहनों का पंजीयन हुआ है। तब कलेक्टर दौड़ कर आने लगे तो मंच पर लगे माइक से ही सीएम ने कलेक्टर को बताने को कहा। तब कलेक्टर सूर्यवंशी ने बताया कि रतलाम जिले में 2 लाख 5 हजार लाडली बहना के पंजीयन का लक्ष्य था, लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 1 लाख 70 हजार बहनों के पंजीयन हो चुके हैं, शेष 35 हजार बहनों के पंजीयन भी शीघ्र ही कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बहनो से कहा कि शासन ने 30 अप्रैल तक सभी के फार्म भरवाना सुनिश्चित किया है, लेकिन 30 अप्रैल की तारीख को आगे भी बढाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आराम से और बिना घबराए पंजीयन करवाना सुनिश्चित करे। मंच से ही कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को कहा कि लाडली बहना योजना के पंजीयन के लिए नेटवर्क नहीं मिलता है और नेटवर्क के लिए यदि बहनों को दूर-दूर तक भी जाना पडे तो जिला प्रशासन बहनों को गाडी से उस स्थान तक लेकर जाए। जून माह से सभी बहनों के खातों में योजना के तहत 1 हजार रुपए की राशि मिलनी शुरू हो जाएगी।
एसपी को कहा अहाते बंद हुए या नहीं
कलेक्टर से सवाल के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 अप्रैल से शराब दुकानों के सभी अहाते बन्द कर दिए गए हैं। इसी दौरान सीएम ने कहा एसपी कहा है, तभी एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा आए और उनसे पूछा कि जिले में कितने अहाते बंद हुए हैं। तब एसपी ने बताया कि सभी अहातों को बन्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने उन्हें चेतावनी दी कि यदि कोई अहाता खुला पाया गया तो कडी कार्यवाही की जाएगी। सीएम ने कहा कि शराब एक बुराई है, और इस बुराई को धीरे-धीरे बंद करेंगे।