रतलाम, वंदे मातरम् न्यूज।
पारम्परिक रीति-रिवाजों के साथ क्रांतिकारी महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्पमाला अपिर्त कर विभिन्न आयोजन के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।
दिवस के उपलक्ष्य में जयस संगठन द्वारा कार्यक्रम कर पौधारोपण के साथ पर्यावरण को बढ़ाने का संदेश दिया। संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अतिथि बतौर पर्यावरणविद खुशालसिंह पुरोहित, पूर्व विधायक मथुरालाल डामोर, जयस के प्रदेश संरक्षक डॉ.अभय ओहरी, थावरलाल भूरिया, किशन सिंगाड़ रामलाल सोलंकी, अश्विन ओहरी, प्रदीप ओहरी, डीपी धाकड़, राजाराम ओहरी, पूर्व मंडी अध्यक्ष दिनेश शर्मा मौजूद थे। सभी अतिथियों संगठन की ओर से अभिनंदन स्वरूप स्मृतिचिन्ह में तीर-कमान भेंट किए गए।
इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रौंपे पौधे
रतलाम सहित नोगांवा, ढिकवा, बेरछा, कोटड़ी, लपटीया, बिलपांक, धराड़, रेनमहू, रत्तागिरी, सातरुंडा माताजी, बिरमावल, डेलनपुर, जामथुन, इसरथुनी, बिबडोद, रामपुरिया, सहित कई पंचायतों में विश्व आदिवासी दिवस पर पौधे रौपने के साथ विभिन्न जनजागृति के कार्यक्रम आयोजित किए गए।