– किलर इलेवन के करण सिंह ने 2 ओवर में 7 विकेट झटके
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी द्वारा रतलाम चैंपियन लीग 2024 (आरसीएल) में प्रतिदिन रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं। शेरानी किंग विरुद्ध हाट रोड सुपर किंग के मध्य मैच में शेरानी किंग 10 ओवर में 59 रन का लक्ष्य रखा हाट रोड सुपर किंग्स 8 विकेट से जीत गई । मैन ऑफ द मैच इमरान खान रहे। रोहित गुप्ता ने शानदार बल्लेबाजी की 8 बाल पर 17 रन बनाएं। रॉयल चैलेंजर्स रतलाम विरुद्ध आपका अपना जिसमें आरसीआर 10 ओवर में 77 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में आपका अपना मात्र 58 देने पर ही सिमट गई आरसीआर के रोहित मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने दो ओवर में शानदार चार विकेट लिए।
नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्पर्धा में प्रतियोगिता संयोजक विकास कोठारी, यतेंद्र भारद्वाज और जयेश राठौर सहित मनीष शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन तीन मैच खेले जा रहे । खिलाडियों से परिचय अतिथि महापौर प्रह्लाद पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप उपाध्याय, भाजपा नेता जलज सांखला, गौरव त्रिपाठी, पतंजलि योग संस्थान के प्रेम पुनिया ,पूर्व नगर प्रचारक विकास जैन , भाजपा नेता राजेश पांडेय , पत्रकार तुषार कोठारी, राजेश मूणत, पूर्व पार्षद राजेंद्र राठौर, सतीश भारती, समाजसेवी राकेश सकलेचा, प्रकाश मेहता, कैलाश राठौर, नरेश पाटीदार रहे साथ ही भाजपा नेत्री अनीता कटारिया, भाजपा महामंत्री निर्मल कटारिया, दिव्या शर्मा, पूर्व पार्षद सीमा टांक, वीणा सोनी, नमो मंच गोपाल सोनी, एबीवीपी प्रांत सह मंत्री रागिनी यादव, निधि सोमवंशी, दंत चिकित्सक डॉ. श्वेता सोनगरा, अर्चना मीणा, बलवीर सोढी, इरशाद मंसूरी, कन्हैयालाल डगवाल, महेश सोलंकी की उपस्थिति अलग अलग मैचों में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सभी मैच समिति के महेंद्र कोठारी, अशोक चौटाला, दिनेश पोरवाल की उपस्थिति में प्रारंभ हो रहे ।
इसी तरह वेलकम टाइल्स विरुद्ध मैन फाइटर के मध्य खेले गए मुकाबले में वेलकम टाइल्स ने 5 विकेट पर 76 रन बनाएं। इसके जवाब में मन फाइटर 6 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की , मैन ऑफ द मैच संजू सैमसन रहे जिन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने 20 बालों पर 26 रन और गेंदबाजी में दो ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट लिए। रतलाम टाइटन विरुद्ध बाबू’एस वारियर के मध्य हुए मैच में रतलाम टाइटन ने 10 ओवर में 7 विकेट पर 74 रन का लक्ष्य दिया इसके जवाब में बेबस वॉरियर ने मात्र 8.3 गेंद पर छह विकेट से मैच जीत लिया मैन ऑफ द मैच रितेश घोसरे ने 21 बाल पर शानदार 31 रन , रतलाम टाइटन के मनीष मीणा 22 बाल पर 32 रन बनाए। गेंदबाज कल्ल्न ने दो ओवर में 7 रन लेकर दो विकेट लिए।जेएसएम कंस्ट्रक्शन और किलर के मध्य खेले गए मैच में जेएसएम 10 ओवर में 102 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में किलर-11 मात्र 60 रन बनाकर 42 रनो से हार गई। कीलर 11 के करण सिंह डामर ने इस टूर्नामेंट की सबसे अच्छी बोलिंग की। स्कोरर दिग्विजय सिंह, कॉमेंटेटर चंचल सिद्धू फेम गोविंद मालवीय, उमेंद्र सिंह, अंपायर प्रिंस बना, बाबू भाई, विनोद यादव , टोनी पाल, बाबू बंजारा, दीपक भय्यू मैइडा रहे। विजय राठौर, असीम ओझा, प्रदीप नागोरा, चेतन शर्मा अभिषेक पटेल, शशि पटेल, स्वप्निल सिंह, शब्बीर खान, अजय मालाकार सहित खिलाड़ियों की भूमिका सराहनीय रही।