रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
भाजपा नेता और पूर्व एमआईसी (मेयर इन कौंसिल) मैम्बर भगत सिंह भदौरिया के खिलाफ औधोगिक पुलिस थाने पर बुधवार शाम प्रकरण दर्ज हुआ। एक प्रापर्टी की खरीदी-बिक्री को विवाद का कारण बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार अलकापुरी निवासी आशीष वर्मा ने भाजपा नेता और पूर्व एमआइसी मैम्बर भगतसिंह भदौरिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। विवाद का कारण फरियादी अनुसार पुलिस को बताया गया कि वह प्रॉपर्टी का काम करता है। एक प्रॉपर्टी को लेकर कुछ समय से उसका भाजपा नेता भदौरिया से उसका विवाद चल रहा है। आरोपी भदौरिया ने उसे मंगलवार शाम को डॉट की पुल के निकट शराब की दुकान पर मोबाइल फोन कर बुलाया। फरियादी आशीष वर्मा के अनुसार उसके वहाँ पहुंचे पर भाजपा नेता भदौरिया ने उसे डरा-धमका कर मारपीट की उसके बाद उसके ऊपर नुकीली वस्तु से हमला किया। फरियादी के अनुसार वह घटनास्थल से जान बचाकर भागकर आया। आरोपी भदौरिया के ऊपर पुलिस ने 323, 294 एवं 506 की धारा में प्रकरण दर्ज किया।