रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर के उपलक्ष्य में जनपद शिक्षा केंद्र रतलाम द्वारा जन शिक्षा केंद्र परिसर में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 35 बच्चों ने भाग लेकर एक से बढ़कर एक खेलों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि मोहनलाल सांसरी जिला परियोजना समन्वयक रतलाम, विशेष अतिथि एमएल डामर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रतलाम, सीएल सालित्रा सहायक परियोजना अधिकारी रमसा, विशेष आमंत्रित अतिथि जितेंद्र जोशी जिला विज्ञान अधिकारी, कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक लोढ़ा सहायक परियोजना अधिकारी रतलाम ने की।


अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना प्रीति गोठवाल, रश्मि चंद एवं हेमलता कुन्हेरा ने प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत विवेक नागर विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक रतलाम, खंड समन्वयक अजय बक्शी, योगेश सरवाड़, अशफाक अहमद कुरेशी, रामलाल निनामा, भूपेंद्र सिंह सिसोदिया, लेखापाल त्रिभुवन पालीवाल, एमआईएस खजान सिंह चौहान, जन शिक्षक महेंद्र सिंह भाटी, मधुबन मौर्य, राजेश स्वर्णकार, मनोहर लाल गोहिल, केलाश डामोर, सारिका व्यास मानसिंह मईड़ा, कमला शंकर शर्मा ने किया। स्वागत भाषण बीआरसी विवेक नागर ने दिया। खेल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ पुरुस्कार प्रदान किए। सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
यह रहे विजेता
गायन प्रतियोगिता में भव्य राज प्रथम, रोहिणी चौहान द्वितीय आशी श्रीवास्तव तृतीय, रंगोली में कृतिका प्रथम, अन्नपूर्णा द्वितीय, एवं किरण तृतीय स्थान पर रही। चम्मच रेस में प्रथम रोहिणी चौहान व विश्वाश, द्वितीय जीनत, दौड़ 100 मीटर जूनियर वर्ग के प्रथम स्थान लक्की, द्वितीय स्थान हेमा दौड़, 100 मीटर सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान रोहित, द्वितीय स्थान विश्वाश रहे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप शर्मा ने किया। आभार योगेश सरवाड़ ने माना।