रिद्धी सिद्धी एवेन्यू : निमंत्रण हाईट्स पर पड़ोस की कॉलोनी के भूखंड हड़पने का आरोप, प्लाट मालिकों ने की संयुक्त शिकायत

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम शहर में भूमाफिया कॉलोनाइजर सांठगांठ कर कमजोर तपके के लोगों की भूमि हड़़पने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक आरोप रिद्धी सिद्धी एवेन्यू के डेवलपर्स निमंत्रण हाईट्स पर लगा है। रिद्धी सिद्धी एवेन्यू के समीप वर्धमान कॉलोनी के करीब 52 से अधिक भूखंड पर कब्जा करने की संयुक्त शिकायत जिला प्रशासन को पहुंची। भूखंड स्वामियों का आरोप है कि निमंत्रण हाईट्स डेवलपर्स रेरा की अनुमति लिए बगैर वर्धमान कॉलोनी में 52 से अधिकभूखंड़ों पर अतिक्रमण कर बाउंड्रीवॉल का निर्माण कर रहा है, जिससे भूखंड स्वामी शिकायतकर्ता परेशान है।
निमंत्रण डेवलपर्स पर मंगलमूर्ति कॉलोनी के रहवासियों द्वारा जिला प्रशासन के समक्ष की गई शिकायत की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई कि वर्धमान कॉलोनी के भूखंड स्वामियों ने अवैध कब्जा का गंभीर आरोप कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के समक्ष शपथ-पत्र प्रस्तुत कर लगाया। वर्धमान कॉलोनी के भूखंड स्वामियों ने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त शपथ-पत्र और शिकायत प्रस्तुत कर बताया कि उन्होंने गौरव एंड ग्रुप के विजेंद्र गादिया से उक्त भूखंड शहर एवं ग्राम निवेश कार्यालय से स्वीकृति पश्चात नियमानुसार खरीदे थे। इसके बाद भी समीपस्थ कॉलोनी के डेवलपर्स अभि पिपाड़ा, प्रमेश जैन, विजय जैन, विरेश पिपाड़ा ने धारा 31 रियल एस्टेट रेगुलेशन अर्थोरिटी एक्ट का उल्लंघन करते हुए रिद्धी सिद्धी एवेन्यू का निर्माण कर पड़ोस के भूखंड पर कब्जा कर रहे हैं। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के साथ दोषियों के खिलाफ शिकायतकर्ताओं ने सख्त कार्रवाई की मांग की।

क्या कहते हैं कॉलोनाइजर
1 – निमंत्रण हाईट्स द्वारा अनैतिकपूर्ण तरीके से कब्जा किया जा रहा है। वर्धमान कॉलोनी का वर्ष 2002-03 में डायवर्शन कराया। प्रतिमाह 300 रुपए की किस्त पर भूखंड विक्रय की योजना इसलिए लागू कि थी कि कमजोर तपके के लोग स्वयं के मकान में रह सकें। विजेंद्र गादिया, डायरेक्टर-गौरव एंड ग्रुप
2- मैं अभी बाहर हूं, लौटने के बाद ही सवालों के जवाब दे सकूंगा। मैं अभी जानकारी देने में असमर्थ हूँ। विजय जैन, डायरेक्टर- निमंत्रण हाईट्स

फोटो – निमंत्रण हाईट्स डेवलॉपर्स ने रातों-रात सरकारी नाला बाहर निकाल बना दी बाउंड्रीवॉल।

Related articles

हादसे में फिर गई जान : विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, जयस और परिजन ने किया थाने का घेराव

पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटनाचेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट...

धोखाधड़ी : गुरुभाई बन ऐंठ ली दस लाख से अधिक राशि, सीएम हेल्पलाइन और कलेक्टर को शिकायत के बाद पुलिस ने की FIR

- ठगी के शिकार पिछले एक वर्ष से काट रहे थे पुलिस के चक्कर रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश के रतलाम...

मामला रतलाम के बार में चाकूबाजी का : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, 2 दिन का पुलिस रिमांड

- गाने की फरमाइश पूरी नहीं करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को चाकू मार दिखाई थी रंगदारीरतलाम, वंदेमातरम्...

सुख, समृद्ध की कामना के साथ ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति : धर्म जागरण की दिशा में यह ज्ञानयज्ञ शहर को चेतन्य करेगा – स्वामी श्री...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह श्रवण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब आपने सात दिवस तक कथा...
error: Content is protected by VandeMatram News