धर्ममय रतलाम : श्री मेहंदीकुई बालाजी मंदिर पर कल होगी कलश एवं ध्वजादंड प्रतिष्ठा, धूमधाम से निकली शोभायात्रा, सनातन सोशल ग्रुप ने किया स्वागत

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर के नगर निगम तिराहा स्थित आस्था के केंद्र श्री मेहंदीकुई बालाजी मंदिर पर शिखर पर त्रिदिवसीय कलश एवं ध्वजादंड प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है। समारोह के दूसरे दिन कलश एवं ध्वजादंड व कलश यात्रा मंदिर से निकाली गई है। महिलाएं सिर पर कलश धारण कर बैंड के मधुर भजनों की धुन पर थिरकते हुए चल रही थी तो पीछे टै्रक्टर में मंदिर शिखर पर स्थापित होने वाला कलश था। गुरुवार को शिखर स्थापित कर महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

श्री मेहंदीकुई बालाजी मंदिर के जिर्णोद्वार के बाद 5 फरवरी 2022 तो श्री बालाजी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अब मंदिर के शिखर पर कलश एवं ध्वजादंड की प्रतिष्ठा की जा रही है। त्रिदिवसीय आजोजन श्री मेहंदीकुई बालाजी जन कल्याण न्यास एवं नवयुवक मंडल द्वारा जोर-शोर से किया जा रहा है। कलश यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: मंदिर पर समापन हुआ। सारे आयोजन पंडित श्री नंदकिशोर व्यास के मार्गदर्शन में हो रहे हैं। प्रतिष्ठा समारोह के अंतिम दिन 25 मई को यज्ञ, कलश संस्कार पूजन एवं मंदिर शिखर पर प्रतिष्ठा सुबह 11.46 बजे से दोपहर 12.26 बजे तक होगी। पूर्णाहूति पश्चात महाआरती की जाएगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक विशाल भंडारा महाप्रसादी होगी। कलश स्थापना के यजमान राधेश्याम, संजय, शैलेंद्र काला परिवार रहेंगे। न्यास अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी, उपाध्यक्ष संजय दलाल, सरंक्षक शैलेंद्र डागा, पुनीत भारद्वाज, मनीष शर्मा, दीपक जोशी, दीपक पटेल, हिम्मतसिंह राजपुरोहित, गोपाल गढवाल, जयपालसिंह चौहान, नरेंद्र देवड़ा, गोपाल मारोठिया, मुकेश शर्मा, प्रकाश अग्रवाल, विजय शर्मा, बीके माहेश्वरी, मंगलसिंह सिसोदिया, हरिश रत्नावत आदि ने शहर की धर्मप्रेमी जनता से ध्वजादंड प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर धर्मलाभ लेकर महाप्रसादी लेने का आग्रह किया है।

सनातन सोशल ग्रुप ने किया स्वागत

कलश यात्रा का अनेक जगह स्वागत किया गया। डालूमोदी बाजार चौराहे पर सनातन सोशल ग्रुप द्वारा फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान ग्रुप के संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष अनिल पुरोहित, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, बजरंग पुरोहित, प्रदीप उपाध्याय, रवि पंवार, कैलाश झालानी, सुभाष सोनी, नरेंद्र बाहेती, मनीष शर्मा, अरुण राव, जनक नागल, प्रशांत व्यास, सीमा टाक, आशा सोनी, रत्ना पाल, अर्चना पालीवाल, सरोज सोलंकी आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

KK Sharma
KK Sharmahttp://www.vandematramnews.com
वर्ष - 2005 से निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 17 वर्ष में सहारा समय, अग्निबाण, सिंघम टाइम्स, नवभारत, राज एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार पत्र और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज में संपादक की भूमिका का दायित्व। वर्तमान में रतलाम प्रेस क्लब में कार्यकारिणी सदस्य। Contact : +91-98270 82998 Email : kkant7382@gmail.com

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News