23 C
Ratlām
Sunday, February 16, 2025

द केरल स्टोरी : सेवा भारती ने आयोजित किया फ्री शो, बड़ी संख्या में युवतियों व महिलाओं ने देखी फ़िल्म

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का इन दिनों क्रेज बना हुआ है। फिल्म जहां रिलीज होते ही विवादों में घिरी हुई है, वहीं थिएटर्स में इसका अलग रुख देखने को मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) तगड़ी कमाई कर रही है। वीकेंड्स हो या फिर वीकडेज इसकी कमाई दिन-ब-दिन बढ़ रही है। मध्यप्रदेश के रतलाम में कई संस्था व संगठन महिलाओं व युवतियों को यह फिल्म फ्री में दिखा रहे है।

सेवा भारती समिति अध्यक्ष राकेश मोदी ने बताया कि गुरुवार को लोकेंद्र टॉकीज़ में ISIS प्रयोजित आतंकवाद और षड्यंत्र पर आधारित बहुचर्चित फिल्म “द केरला स्टोरी” का शो आयोजित किया। इस शो की उम्र की युवतियों व महिलाओं ने हिस्सा लिया। पूरे जिले से मातृशक्ति में इस आयोजन को लेकर बहुत उत्साह रहा। आयोजित शो में 700 के करीब महिलाओं और युवतियों ने इस जन जागरण वाली फिल्म का आनन्द लिया। इस दौरान सेवा भारती समिति सचिव एडवोकेट राजेश बाथम, अनुज छाजेड़, नितिन फलोदीया ,ममता भंडारी, अभिनव बरमेचा आदि उपस्थित रहे।

https://www.kamakshiweb.com/
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network