बंगाल के कारीगर ने फिर लगाई सराफा व्यापारी को 8.50 लाख रुपए के 175 ग्राम वजनी सोने की चपत

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
देशभर में प्रसिद्ध रतलाम के सोने पर बंगाल के कारीगरों की नजरों का ग्रहण लगा हुआ है। एक बार फिर स्थानीय सराफा व्यापारी का करीब 175 ग्राम सोना बंगाल का कारीगर लेकर फरार गया। आए दिन होने वाली इस तरह की वारदात से स्पष्ट है कि कम मजदूरी का लालच देकर बंगाल के कारीगर स्थानीय सराफा व्यापारी को अपने जाल में फंसाते हैं। विश्वास में लेने के बाद ज्यादा सोना मिलते ही कारीगर उसे लेकर फरार हो जाते हैं।
सराफा व्यापारी रवि पिता नवनीत सोनी ने माणकचौक थाने पर आरोपी बंगाल कारीगर अमीरुन पिता फरह7ाद शेख निवासी ग्राम सराय थाना पांडुआ (जिला हुगली, पश्चिम बंगाल) हाल मुकाम ग्रीन सिटी (अशोक नगर) के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार सराफा व्यापारी रवि सोनी लंबे समय से आरोपी बंगाली कारीगर अमीरुल शेख को सोना देकर आभूषण तैयार करवाता था। विश्वास में आकर रवि सोनी ने 5 फरवरी की शाम करीब 7 बजे करीब 175 ग्राम सोना आभूषण तैयार करने के लिए आरोपी बंगाल कारीगर अमीरुल शेख को दिया था। 7 फरवरी की रात करीब 8.30 बजे तक आरोपी अमीरुल शेख से संपर्क नहीं होने पर जब सराफा व्यापारी उसके स्थानीय ग्रीन सिटी स्थित मकान पर पहुंचा तो वहां ताला लगा मिला। छल पूर्वक 8 लाख 50 हजार रुपए का 175 ग्राम वजनी सोना लेकर बंगाली कारीगर के भागने के बाद सराफा व्यापारी ने थाने पहुंच प्रकरण दर्ज कराया। बता दें कि पूर्व में भी इसी तरह सराफा व्यापारियों का बंगाली कारीगर विश्वास जीतने के बाद बड़ी मात्रा में लाखों रुपए का सोना लेकर भाग चुके हैं।

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News