भिंड,वंदेमातरम् न्यूज।
भिंड जिला मुख्यालय में हुए जेल हादसे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुःख जताया। केंद्रीय मंत्री सिंधिया के निर्देश पर हादसे में हुए घायलों की जानकारी लेने के लिए प्रदेश राज्यमंत्री एवं रतलाम जिला प्रभारी ओपीएस भदौरिया भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ.रमेश दुबे के साथ अस्पताल पहुँचे। अधिकारियों से घायल कैदियों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए। इसके अलावा नवीन जेल निर्माण का निरीक्षण कर लोकनिर्माण विभाग को गुणवत्ता युक्त कार्य की हिदायत दी गई। डॉ.रमेश दुबे ने अधिकारियों को जिले के पुराने स्कूलों का निरिक्षण करवाने की बात कही है, जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावर्ती रोकी जा सके।