रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
धोखाधड़ी के मामले में तेलंगाना (हैदराबाद) पुलिस मंगलवार को रतलाम पहुंची। सूत्रों के अनुसार तेलंगाना पुलिस शहर के माणकचौक पुलिस थाना पहुंचकर क्षेत्र के एक व्यापारी से पूछताछ कर रही है। प्रारम्भिक जानकारी अनुसार तेलंगाना पुलिस अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक धोखाधड़ी के मामले में जांच के लिए रतलाम आई हुई है। थाने के कार्यवाहक निरीक्षक दिलीप राजौरिया ने वंदेमातरम् NEWS को तेलंगाना पुलिस के आने की पुष्टि की है। फिलहाल तेलंगाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।