भाजपा का जिला प्रशिक्षण शिविर कल से, जुटेंगे भाजपाई, आ सकते हैं प्रदेश सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा

0
65

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
भारतीय जनता पार्टी का जिला प्रशिक्षण शिविर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार रतलाम में 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सागोद रोड़ स्थित जयंतसेन धाम रतलाम मे आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यशाला में भाजपा द्वारा नियुक्त प्रवक्ता शिविर को संबोधित करेंगे। प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा के भी आने की संभावना है।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अरूण राव ने बताया कि शिविर का शुभांरभ शिविर के प्रथम दिन 17 दिसंबर को प्रातः 10बजे भाजपा के अपेक्षित कार्यकर्ताओं के पंजीयन से प्रारंभ होगा।प्रथम दिन 6 अलग-अलग विषयों पर प्रदेश  भाजपा द्वारा नियुक्त पार्टी के वक्ता शिविर को संबोधित करेगे। शिविर के प्रारंभिक विषय ‘बदली हुई परिस्थिति मे भाजपा का दायित्व-भाजपा के वैशिष्ट्य की समझ’ पर प्रदीप पाण्डेय अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। तत्पश्चात ‘सोशल मीडिया की समझ’ विषय पर भगवत राजपूत शिविर को संबोधित करेंगे। ‘आत्म निर्भर भारत’ विषय पर रामेश्वर दुबे, 2014 के बाद आया युगांतकारी परिवर्तन (पैराडाइम शिफ्ट) विषय पर डॉ. चिन्तामणि मालवीय, हमारा विचार परिवार विषय को लेकर सुरेशगिरी, अपनी कार्यपद्धती और संगठन संरचना में हमारी भूमिका विषय पर राजेन्द्र सिंह राजपूत का मार्गदर्शन शिविर को प्राप्त होगा।
शिविर में प्रदेश  द्वारा निर्देशित भाजपा जिला कार्यसमिति, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष, जिले में निवासरत मंडल, प्राधिकरण के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व संचालक गण, जिले के अंतर्गत आने वाले सांसद, विधायक, पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक शामिल होंगे है। प्रशिक्षण शिविर आवासीय रहेगा तथा इसकी अवधि दो रात्री एवं तीन दिन रहेगी। शिविर के अगले दो दिनों में अन्य विषयों पर पार्टी द्वारा नियुक्त वक्ता अपना मार्गदर्शन  प्रदान करेंगे।

https://www.kamakshiweb.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here