भाजपा का जिला प्रशिक्षण शिविर कल से, जुटेंगे भाजपाई, आ सकते हैं प्रदेश सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
भारतीय जनता पार्टी का जिला प्रशिक्षण शिविर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार रतलाम में 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सागोद रोड़ स्थित जयंतसेन धाम रतलाम मे आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यशाला में भाजपा द्वारा नियुक्त प्रवक्ता शिविर को संबोधित करेंगे। प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा के भी आने की संभावना है।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अरूण राव ने बताया कि शिविर का शुभांरभ शिविर के प्रथम दिन 17 दिसंबर को प्रातः 10बजे भाजपा के अपेक्षित कार्यकर्ताओं के पंजीयन से प्रारंभ होगा।प्रथम दिन 6 अलग-अलग विषयों पर प्रदेश  भाजपा द्वारा नियुक्त पार्टी के वक्ता शिविर को संबोधित करेगे। शिविर के प्रारंभिक विषय ‘बदली हुई परिस्थिति मे भाजपा का दायित्व-भाजपा के वैशिष्ट्य की समझ’ पर प्रदीप पाण्डेय अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। तत्पश्चात ‘सोशल मीडिया की समझ’ विषय पर भगवत राजपूत शिविर को संबोधित करेंगे। ‘आत्म निर्भर भारत’ विषय पर रामेश्वर दुबे, 2014 के बाद आया युगांतकारी परिवर्तन (पैराडाइम शिफ्ट) विषय पर डॉ. चिन्तामणि मालवीय, हमारा विचार परिवार विषय को लेकर सुरेशगिरी, अपनी कार्यपद्धती और संगठन संरचना में हमारी भूमिका विषय पर राजेन्द्र सिंह राजपूत का मार्गदर्शन शिविर को प्राप्त होगा।
शिविर में प्रदेश  द्वारा निर्देशित भाजपा जिला कार्यसमिति, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष, जिले में निवासरत मंडल, प्राधिकरण के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व संचालक गण, जिले के अंतर्गत आने वाले सांसद, विधायक, पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक शामिल होंगे है। प्रशिक्षण शिविर आवासीय रहेगा तथा इसकी अवधि दो रात्री एवं तीन दिन रहेगी। शिविर के अगले दो दिनों में अन्य विषयों पर पार्टी द्वारा नियुक्त वक्ता अपना मार्गदर्शन  प्रदान करेंगे।

Related articles

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...

रॉयल कॉलेज का शैक्षणिक टूर : 100 विद्यार्थियों का दल गोवा भ्रमण के लिए रवाना हुआ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के महाविद्यालयों में अध्ययनरत् 100 छात्र-छात्राओं के दल गोवा भ्रमण के लिये...

बेख़ौफ स्कूल प्रबंधन : चेतावनी की धज्जियां उड़ाकर मनमानी जारी, एबीवीपी करेगी अब 28 को प्रदर्शन

प्रशासन की चेतावनी से स्कूल प्रबंधन बेअसररतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जिले के स्कूल प्रबंधन प्रशासन की चेतावनी के बाद भी...
error: Content is protected by VandeMatram News