रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रक्तदान महादान ध्येय के बीच जवाहर व्यायाम शाला परिवार स्वर्गीय निष्ठा जाट (गुल्लू) की स्मृित में 11 मई को रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है। नारायण जाट की पुत्री गुल्लू के द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर जवाहर व्यायाम शाला परिसर में लगाया जाएगा। परिवार के गौरव जाट ने बताया कि बहन के छोटी उम्र में जीवन से विदा होने का गम हमेशा रहेगा, लेकिन इस दिन को विशेष बनाने और लोगों के अमूल्य जीवन को बचाने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। रक्तदान शिविर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक संचालित होगा। जवाहर व्यायाम शाला परिवार और अंबर ग्रुप ने रक्तदाताओं से शामिल होने का आह्वान किया है।
