एसआई सहित 7 आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्रकरण

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मंदसौर जिले के सीतामऊ थाने में पदस्थ एसआई जोरसिंह डामोर सहित उसके पुत्र, पत्नी और चार बेटियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के अलावा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्रकरण दर्ज हुआ। रतलाम में शुभमश्री कॉलोनी निवासी एसआई डामोर और उसके परिजन पर पीड़िता बहू का गंभीर आरोप है कि दहेज में कार नहीं मिलने पर उसके गर्भवती होने पर उपचार नहीं कराने के अलावा दूसरी युवती से शादी की धमकी देकर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी जाती थी।
बदनावर पुलिस थाने के अनुसार पीड़िता भावना ने परिजन के साथ थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका 22 फरवरी 2016 को रतलाम निवासी राहुल पिता जोरसिंह डामोर से विवाह हुआ था। विवाह के दौरान सामाजिक रस्मों के चलते सोने-चांदी के आभूषण के अलावा गृहस्थी का पूरा सामान भी दिया गया था। शादी के कुछ दिनों बाद से दहेज में कार नहीं लाने की बात पर ससुर जोरसिंह पिता तेलाजी डामोर, पति राहुल डामोर, ननद प्रिया पति गजेंद्रसिंह देवड़ा और मोनिका पति भंवरसिंह भूरिया उसे प्रताड़ित करने लगे। जब वह गर्भवती हुई तो प्रताड़ना पहले से ज्यादा बढ़ गई और उसका उपचार तक नहीं कराया। बेटे के जन्म के बाद भी प्रताड़ना का दौर नहीं थमा, इसके बाद भी पीड़िता के साथ आरोपी ससुर, पति के अलावा सास सहित ननद उसे दूसरी शादी की धमकी देकर यातनाएं देने लगे। जून-2021 में मायके पहुंचकर पीड़िता ने परिजन को पिछले पांच वर्षों से मिल रही यातनाओं की जानकारी दी। परिवार के लोगों ने ससुराल पक्ष से चर्चा कर मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन दहेज लोभी ससुराल पक्ष के लोगों के सामने उनकी एक नहीं चली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एसआई जोरसिंह डामोर के अलावा उसके पुत्र राहुल, पत्नी संगीता, पुत्री मोनिका, कविता, प्रिया तथा प्रियंका के खिलाफ भादंवि की धारा 498-ए, 294, 323, 506 एवं 34 में प्रकरण दर्ज किया।

Related articles

गूंजी जन्मोत्सव की बधाइयां : गोकुल और वृंदावन जैसा दिखाई दिया नजारा

महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी ने विधायक काश्यप के लिए कही यह बड़ी बातरतलाम,वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री...

रॉयल कॉलेज की पहल : जॉब प्लेसमेंट पखवाड़ा के दूसरे चरण में 55 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल कॉलेज रतलाम कें अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बी.फार्मा, डी.फार्मा के स्टूडेंट्स...

बड़ी घटना : सैलाना में खदान धंसी, महिला की मौत, दबे हुए लोगों को बाहर निकाल पहुंचाया अस्पताल 

- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मददगारों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी चेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश...

स्थापना दिवस : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया, वरिष्ठ कामरेड शर्मा का सम्मान

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया...
error: Content is protected by VandeMatram News